
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को विशेष विमान से भोपाल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी उनका ने स्वागत किया। लाल परेड ग्राउंड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्री विश्वास सारंग ने स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रिमोट का बटन दबाकर 3 किताबों का विमोचन किया।
सोचने की प्रक्रिया अपनी मातृभाषा में ही होती : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि आज यह नई शुरुआत हो रही है। इसके लिए हिन्दी प्रकोष्ठ का गठन हुआ। सर्वे के बाद बहुत मेहनत के बाद पुस्तकों को रिलीज किया गया। सोचने की प्रक्रिया अपने मातृभाषा में ही होती है, इसलिए नेशनल मंडेला ने कहा था- यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करते हो तो वह उसके दिमाग में जाता है। अनुसंधान अपनी भाषा में हो तो भारत के युवा भी किसी से कम नहीं हैं। वो विश्व में भारत का डंका बजाकर आएंगे। मध्यप्रदेश ने मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कराने संकल्प लिया है। इससे देशभर में क्रांति आएगी।
अब हमें अपनी भाषा में शिक्षा मिलेगी : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- ये क्षण देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्निर्माण का क्षण है। सबसे पहले मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में शुरू करके मध्यप्रदेश ने प्रधानमंत्री मोदीजी की इच्छा पूरी की है। इसी के साथ देशभर में 8 भाषाओं में पढ़ाई शुरू होगी। यूजी नीट देश की 22 भाषाओं में हो रही है। 10 राज्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में करवा रहे हैं।
मेडिकल, इंजीनियरिंग में जो मातृभाषा के समर्थक हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। अब हमें अपनी भाषा में शिक्षा मिलेगी। मप्र का चुनाव जब हो रहा था, घोषणा पत्र के भीतर यह जिक्र था। मोदी जी का नई शिक्षा नीति का सबसे पहले मप्र ने जमीं पर उतारा है।
मामा अंग्रेजी समझ नहीं आती : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज का दिन ऐहितहासिक दिन है। गरीब परिवारों के बच्चे, जो हिंदी माध्यम में पढ़कर मेडिकल कॉलेज तो पहुंच जाते थे, लेकिन अंग्रेजी के मकड़जाल में फंस जाते हैं। कई ने तो मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी, या फिर आत्महत्या तक पहुंच गए। कई बच्चों ने पढ़ाई छोड़ी। कारण पूछा तो पता चला इसकी वजह थी अंग्रेजी।
सीएम ने कहा कि मैंने एक बच्चे से पूछा- स्कूल क्यों छोड़ दिया, उसने रोते हुए कहा था- मामा अंग्रेजी समझ नहीं आती। हिन्दी में पढ़ाई ऐसे बच्चों के लिए काम आएगी। यह काम तो आजादी के बाद ही हो जाना था, लेकिन यह अब हो रहा है। अंग्रेज चले गए, लेकिन हमें अंग्रेजी का गुलाम बना गए। अंग्रेजी बोलो तो इंप्रेशन पड़ता है। हमने अपने महापुरुषों को भी अपमानित किया। तात्य टोपे नगर को टीटी नगर कहने लगे।
मेरा तो रोम-रोम खिला हुआ है : सीएम
सीएम ने कहा कि आज पूरा मध्य प्रदेश आह्लादित है, प्रसन्न है और मेरा तो रोम-रोम खिला हुआ है। एक संकल्प पूरा हो रहा है और एक सपना साकार हो रहा है। आजादी के बाद जिन सरकारों पर हिंदी को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी थी, वह खुद अंग्रेजी के गुलाम थे, उन्होंने हिंदी के लिए प्रयास नहीं किया और नतीजा यह हुआ कि अपनी हिंदी भाषा में योग्य प्रतिभाओं को मौका नहीं मिला। देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय तात्या टोपे जी और वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई जी को भुला दिया गया।
देश को आतंकवाद से मुक्त कर दिया है : सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी, इसका शुभारंभ हो रहा है। इसकी शुरुआत करने देश के गृह मंत्री अमित शाह हमारे बीच भोपाल आए हैं। मध्यप्रदेश आपका स्वागत करता है। आज हम सब के सौभाग्य से इस ऐतिहासिक दिन, इस कार्यक्रम में पधारे हुए भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री जिन्होंने देश को आतंकवाद से मुक्त कर दिया है अमित शाह का स्वागत वंदन अभिनंदन है।
97 डॉक्टरों की टीम ने इस पर काम किया है : मंत्री सारंग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमने फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का हिन्दी रूपांतरण किया है। 97 डॉक्टरों की टीम ने इस पर काम किया है। हम आगे के पाठ्यक्रमों का भी हिन्दी रूपांतरण करेंगे। मप्र देश में पहला राज्य है जो हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई करवाएगा।
एमबीबीएस की पुस्तकों का विमोचन किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल परेड में आयोजित कार्यक्रम में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के तीन विषयों एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री का विमोचन किया। इसकी के साथ ही मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां एमबीबीएस के छात्र हिंदी भाषा में पढ़ाई करेंगे। इन तीन किताबों का हिन्दी में अनुवाद की जगह उसका ट्रांसलिटरेशन किया गया है।
#भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री #अमित_शाह ने रविवार को भोपाल में रिमोट का बटन दबाकर हिंदी में #एमबीबीएस की 3 किताबों का विमोचन किया। देखें वीडियो#MP_में_हिंदी_में_MBBS @AmitShah @ChouhanShivraj
#PeoplesUpdate pic.twitter.com/LAfNQMn7uc— Peoples Samachar (@psamachar1) October 16, 2022
भोपाल से ग्वालियर पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री
शाह भोपाल और ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे दोपहर 3 बजे ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास कर मेला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे।
#भोपाल: गृहमंत्री #अमित_शाह पहुंचे भोपाल। स्टेट हैंगर पर सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने की आगवानी।#MP_में_हिंदी_में_MBBS @AmitShah @ChouhanShivraj #PeoplesUpdate
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/nKbgUl9lGo— Peoples Samachar (@psamachar1) October 16, 2022
ये भी पढ़ें: आज MP दौरे पर शाह: भारत में पहली बार हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, भोपाल में गृह मंत्री करेंगे किताबों का विमोचन