अंतर्राष्ट्रीयइंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में चेक डैम में डूबने से तीन लड़कों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

जगराम। आंध्र प्रदेश के जगराम में मंगलवार को चेक डैम में नहाते समय तीन लड़के डूब गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हादसा विजयनगरम जिले के जगराम गड्डा में हुआ। विजयनगरम के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी आर. गोविंद राव ने कहा कि तीनों किशोर चेक डैम में तैरने गए थे और इस घटना में कोई साजिश होने की आशंका नहीं है। जब उनमें से एक किशोर डूबने लगा तो दो और उसे बचाने के लिए कूद पड़े। लेकिन तैरना नहीं आने के कारण वे सभी डूब गए। किशोरों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए विजयनगरम के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।

आज की अन्य खबरें…

बुरहानपुर में कृषि उपज मंडी में फलों के वाहन में लगी भीषण आग, 6 लाख के नुकसान की आशंका

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले स्थित कृषि उपज मंडी में आग लगने की खबर सामने आई है। यहां फलों के वाहन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पास दो गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से आम, तरबूज, केल जलकर खाक हो गए हैं। घटना में 6 लाख रुपए के आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।

गाजा के रफाह शहर में इजराइली हमला, 16 की मौत, स्थानीय लोगों ने लड़ाई तेज होने की पुष्टि की

फाइल फोटो

दीर अल बलाह। इजराइल ने गाजा के रफाह शहर पर हमले किए हैं, जिसमें 16 फलस्तीनियों की मौत हो गई है। मानवीय कार्यों से जुड़े ‘फलस्तीनी नागरिक सुरक्षा’ और ‘फलस्तीनी रेड क्रीसेंट’ ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिणी गाजा नगर में लड़ाई तेज हो गई है। इजराइल की ओर से मई में हमले की शुरुआत से रफाह से 10 लाख लोग भाग गए, जिनमें से ज्यादातर लोग इजराइल और हमास की जंग की वजह से पहले ही विस्थापित हो चुके हैं और वे युद्ध से तबाह इलाकों में शिविरों में शरण ले रहे हैं। अमेरिका और इजराइल के अन्य सहयोगियों ने रफह में पूर्ण हमले के खिलाफ चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा कि, ऐसा करना सीमा लांघना होगा और ऐसे हमले के लिए हथियार देने से इनकार कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने इजराइल से शुक्रवार को रफाह पर हमला रोकने को कहा था। हालांकि, उसके पास अपने आदेश को लागू कराने की कोई शक्ति नहीं है।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए कहा कि हमास को खत्म करने और 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के लिए उनके सैन्यकर्मी रफह जाएंगे। नया हमला उसी इलाके में किया गया है, जहां रविवार रात को हमास के एक कथित परिसर को निशाना बनाया गया था।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खाई में गिरी जीप, एक ही परिवार के 8 लोगों की हुई मौत

कराची। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हादसा हो गया। बेकाबू होकर जीप के 100 फीट गहरी खाई में गिर गईय़ इस हादसे में चार महिलाओं और तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शांगला जिले में तब हुई, जब यह परिवार बेले बाबा में एक रिश्तेदार से मिलने के बाद पगोराई की ओर जा रहा था। शांगला जिले के पुलिस अधिकारी इमरान खान और रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता रसूल खान शरीफ ने इस दुर्घटना और मृतकों की संख्या की पुष्टि की। शवों को अलपुरी के जिला मुख्यालय अस्पताल में ले जाया गया है। इस दुर्घटना में परिवार के सात सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। यह घटना सोमवार की है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक वैन और ट्रक के बीच टक्कर होने से महिलाओं और बच्चों सहित एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे।

अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पहलगाम आतंकी हमले में दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर। अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने इस महीने की शुरुआत में पहलगाम में एक आतंकवादी हमले के मामले में दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में एक पर्यटक जोड़ा घायल हो गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक की पहचान वसीम अहमद शाह और दूसरे की अदनान अहमद बेग के रूप में हुई है, दोनों अनंतनाग के रहने वाले हैं। आतंकियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ कारतूस, एक ग्रेनेड और 120 एके कारतूस बरामद किए गए।

अधिकारियों ने कहा- सुरक्षा बलों ने दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार करके पहलगाम आतंकी हमले को सुलझा लिया। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक पर्यटक जोड़े को पहलगाम में एक पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने 18 मई को गोली मार दी थी।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बेकाबू होकर खाई में गिरी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

अल्मोड़ा/नैनीताल उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। कार के खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, रूड़की के सिविल लाइन निवासी मुनेन्द्र सिंह सुबह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अल्मोड़ा के देघाट जा रहे थे। इसी दौरान चचरोटी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में मरने वालों की पहचान मुनेंद्र, शशि और अदिति के रूप में हुई है। घायल का नाम अर्णव है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और बचावकार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला गया। घायल अर्णव को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में लगी है।

स्पेन का मंत्रिमंडल फलस्तीन राष्ट्र को मान्यता देगा – प्रधानमंत्री

मैड्रिडयूरोपीय संघ के इजराइल के साथ बढ़ते मतभेद के बीच स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को कहा कि उनके देश का मंत्रिमंडल फलस्तीन राष्ट्र को मान्यता देगा। आयरलैंड और नॉर्वे भी बाद में फलस्तीन राष्ट्र को आधिकारिक तौर पर मान्यता देंगे। दर्जनों देशों ने फलस्तीन राष्ट्र को मान्यता दी है लेकिन किसी बड़े पश्चिमी देश ने ऐसा नहीं किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button