
बैतूल। जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के छिंदवाड़ा मार्ग पर मंगलवार को सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। यहां दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त
जानकारी के मुताबिक, मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम पारडसिंगा के पास दो बाइकों की सीधी भिंड़त हो गई। इस हादसे में सांई खंडारा निवासी चिंटू उइके और सद्धू धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मुलताई के सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक छिंदवाड़ा जिले का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
सगाई समारोह से लौट रहे थे चिंटू और सद्धू
सांई खंडारा गांव के चिंटू उइके और सद्धू धुर्वे सगाई समारोह में शामिल होने सोमवार मुंडापार गए थे। मंगलवार दोपहर वापस घर लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिससे चिंटू और सद्दूलाल की सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक के चालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर : हादसे का शिकार हुई गर्भवती की मौत, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर बच्चे को जिंदा बाहर निकाला