सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत लोगों पर इस कदर सवार है कि वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज से सामने आया है। जहां एक युवक ने महज लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मरने का नाटक किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सफेद कपड़ा ओढ़ा, नाक में लगाई रुई
जानकारी के मुताबिक, यह मामला कासगंज के सोरों रोड पर राज कॉल चौराहे का है। यहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए मरने का ढोंग किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सड़क के बीच सफेद कपड़े ओढ़कर लेट गया और नाक में रुई लगा ली। जिससे कि वह एक मुर्दे के समान दिख रहा था। फिर अचानक कुछ देर बाद ही वह उठकर खड़ा हो गया और डांस करने लगा।
इस रील को शूट करने के लिए युवक ने पुलिस का बैरियर लगाया, जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी हुई। इस अजीबोगरीब हरकत को देखने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन किसी भी शख्स ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
एक्शन में आई पुलिस
सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। रील बनाने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
युवक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 25 साल है। मुकेश कासगंज के खेड़िया इलाके संतोषी माता वाली गली बिलराम का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस मुकेश से पूछताछ कर रही है।