दतिया। यहां के इंदरगढ़ अस्पताल की मर्चुरी में एक शव 6 घंटे तक पानी में पड़ा रहा। सुबह जब परिजन शव लेने के लिए आए तो वहां की हालत देखकर आक्रोशित हुए, इसके बाद शव को निकाल कर पोस्टमॉर्टम किया गया। हालत यह थी कि शव को निकालने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं था तो उसे खींच कर निकाला गया।
दतिया के अस्पताल में रात भर पानी में पड़ा रहा शव, लाया गया था पोस्टमॉर्टम के लिए#DatiaNews #Hospital #DeadBody pic.twitter.com/oBR7ai76sU
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 11, 2021
इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुवार रात को दो शव लाए गए थे। एक शव अमजद का और दूसरा नरेंद्र का था। रात होने के कारण दोनों शव पोस्टमार्टम रूम में रख दिए गए। पोस्टमार्टम रूम में पत्थर की एक ही टेबल है तो नरेंद्र का शव टेबल पर और अमजद का शव फर्श पर रख दिया गया।
देर रात हुई बारिश से पोस्टमॉर्टम रूम में पानी भर जाने का कारण दूसरा शव पानी में डूब गया। करीब 6 घंटे तक शव पानी में ही पड़ा रहा। सुबह जब मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, तो शव की हालत देख कर नाराज हुए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की जिसके बाद डॉक्टरों ने पानी में ही खड़े होकर पोस्टमॉर्टम किया। शव इस तरह क्यों पड़ा रहा इसपर BMO का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम फॉर्म समय पर नहीं भेजे थे जिसकी वजह से देर हुई।