
इंदौर। एक बार फिर खसरे का खतरा बढ़ता जा रहा है। खसरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट पर है, लेकिन गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में खतरे से संक्रमित 11 बच्चे और मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन इलाकों में खसरे का लक्षण दिखाई दे रहा है। वैसे 5 हजार घर का सर्वे पूर्ण हो चुका है, जिसमें से 400 घरों में खसरे के लक्षण मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि खसरे के लक्ष्मण मिलने के बाद उन इलाकों में 800 बच्चों को विटामिन-ई की दवा का भी डोज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करा है कि यदि किसी इलाके में खसरे के लक्षण पाए जाए तो उस इलाके में मौजूद उस मरीज को तुरंत आइसोलेट किया जाए।
#इंदौर : स्वास्थ्य विभाग के डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि #खसरे के 11 बच्चे मिले हैं। कुछ दिन पहले एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। इंदौर में कुल 31 मरीजों में खसरे के लक्षण वाले पाए गए। सभी स्वस्थ हैं।@healthminmp @MoHFW_INDIA #PeoplesUpdate #Measles#MPNews pic.twitter.com/FmNiljryYO
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 24, 2023
मरीजों की संख्या हुई 31
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. तरुण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इंदौर में पहले 20 मरीज खसरे के लक्षण के मिले थे, लेकिन वर्तमान में 11 मरीज और मिलने से मरीजों की संख्या कुल 31 हो गई है। वहीं कुछ दिन पूर्व ही इंदौर में खसरे से एक बच्चे की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर था। इसी बीच 11 अन्य बच्चे खसरे के लक्षण वाले मिलने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें: MP में खसरे से पहली मौत : इंदौर में 11 साल से बच्चे ने तोड़ा दम, अब तक 15 बच्चों में मिले लक्षण