
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दो दिवसीय आईपीएस (IPS) सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के साथ-साथ आला पुलिस अधिकारी व उनके स्वजन उपस्थित हैं।
सीएम ने कार्यक्रम में पुलिस अफसरों से कहा- एक मित्र के नाते मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कई बार काम की व्यस्तता में आप अपने बच्चों का ध्यान नहीं रख पाते हैं। मैं ऐसे साथियों से आग्रह करना चाहता हूं कि आप बच्चों के लिए समय निकालें, स्नेह दें।
कोविड में पुलिस के जवान खड़े रहे : सीएम
आईपीएस सर्विस मीट में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा के जज्बे को सराहते हुए कहा कि देशभक्ति और जनसेवा के भाव का अक्षरश: साल भर क्रियान्वयन होते मैंने देखा है। कोरोना काल में पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। जब कोई नहीं था सड़कों पर, पुलिस जवान सेवा कर रहे थे लोगों के जीवन बचा रहे थे। सीएम ने कहा कोविड-19 के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर और सिर पर कफन बांध कर चौराहे पर हमारे पुलिस के जवान व अधिकारी खड़े रहे। यह अभिनंदनीय है।
जहां आवश्यकता पड़ी, आप गए : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। पंजाब, नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर हो, जहां भी आवश्यकता पड़ी, आप गए और शानदार सफलता प्राप्त कर देश की एकता, अखण्डता को बनाये रखने में अपना योगदान दिया। सीएम ने कहा- जरूरत पड़ने पर हमारे जवानों व अफसरों ने जिस तरह से अपने कर्तव्यों का पालन किया, वह हमें गर्व से भर देता है। मुझे प्रसन्नता होती है कि पुलिसिंग के मामले में पूरे देश में हमारी पुलिस का अलग नाम और शान है।
डकैतों का किया सफाया : सीएम
सीएम ने कहा कि मैं जब नया-नया मुख्यमंत्री बना था, तो उस समय मध्य प्रदेश में डकैतों का आतंक था। मैंने सरबजीत सिंह जी और विजय यादव जी को इनके सफाये की जिम्मेदारी दी। सालभर भी नहीं लगे और डकैतों के गिरोह समाप्त हो गए और फिर पनप भी नहीं पाए। मुझे गर्व है अपनी पुलिस और हॉक फोर्स पर, इन्हें टास्क दिया और तत्काल परिणाम प्राप्त होता है। इनके सीने पर मेडल लगाते हुए मुझे कितना गर्व होता है, यह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं।

23 हजार एकड़ जमीनें मुक्त कराई : सीएम
सीएम ने कहा- भू-माफियाओं, गुंडे, बदमाशों से हमने 23 हजार एकड़ जमीनें मुक्त कराई और अब इसे गरीबों में बांट रहे हैं। बुलडोजर पहुंच जाता है, तो कई माफिया तो ऐसे ही आत्मसमर्पण कर देते हैं कि घर मत तोड़ो। आप लीडर हैं और लीडर के नाते अपने फोर्स के आदर्श हैं। इसलिए आपसे एक तरफ जहां आपके कर्तव्यों की पूर्ति, तो वहीं दूसरी ओर अपने जवानों की तकलीफों का संवेदना के साथ ध्यान कैसे रख सकते हैं, इसकी भी अपेक्षा है।
कोविड-19 के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर और सर पर कफन बांध कर चौराहे पर खड़ा रहकर जनता की कोई सुरक्षा कर रहा था तो वह हमारे पुलिस के जवान और अधिकारी थे।
देशभक्ति और जनसेवा के भाव का अक्षरश: क्रियान्वयन होते मैंने देखा है: CM pic.twitter.com/My7ZSo3080
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 4, 2023
ये भी पढ़ें: दिल्ली में CM शिवराज ने किया नए मध्य प्रदेश भवन का लोकार्पण, बोले- यह केवल भवन नहीं, जनता की भावनाएं भी हैं