राष्ट्रीय

PM Modi Gorakhpur Visit: पीएम मोदी गोरखपुर को देंगे 10 हजार करोड़ की सौगात, खाद कारखाना और एम्स का करेंगे लोकार्पण

गोरखपुर जिले के विकास के सफर में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पीएम मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश को करीब 100 अरब (10 हजार करोड़) रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री 8603 करोड़ रुपए के गोरखपुर खाद कारखाना, 1011 करोड़ से गोरखपुर में ही बने पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले एम्स और 36 करोड़ की लागत वाले आरएमआरसी के हाईटेक लैब्स का उद्घाटन करेंगे।

ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11.05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से निकलेंगे। वहीं दोपहर 12.25 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए निकलेंगे। दोपहर 12.50 बजे हेलीपैड, HURLगोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे से 2.15 बजे तक- HURLफर्टिलाइजर प्लांट, AIIMS गोरखपुर सहित योजनाओ का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 2.20 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे।

देंगे करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री आज कई विकासकार्यों की शुरुआत करेंगे। इसमें सालों से बंद पड़े गोरखपुर उर्वरक प्लांट की सौगात भी शामिल है। इस संयंत्र की आधारशिला पीएम मोदी ने 22 जुलाई, 2016 में रखी थी। 30 सालों से भी ज्यादा अर्से तक बंद रहने के बाद इसे फिर से पूर्वरूप में लाया गया है और लगभग 8600 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है।

कितना होगा यूरिया का उत्पादन

कारखाने की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 3850 मीट्रिक टन और हर साल 12.7 लाख मीट्रिक टन यूरिया उत्पादन की है। खाद कारखाने की स्थापना व संचालन की जिम्मेदारी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने निभाई है। एचयूआरएल एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन प्रमोटर्स हैं, जबकि इसमें फर्टिलाइजर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कार्पोरेशन लिमिटेड भी साझीदार हैं।

कारखाने का प्रिलिंग टावर दुनिया में सबसे ऊंचा

गोरखपुर खाद कारखाने में बना प्रिलिंग टावर विश्व में सबसे ऊंचा है। इसकी ऊंचाई कुतुब मीनार की ऊंचाई से दोगुनी से अधिक है। प्रिलिंग टावर से खाद के दाने नीचे आएंगे तो इनकी गुणवत्ता सबसे अच्छी होगी। एक खास बात यह भी है कि इस खाद कारखाना में 30 फीसदी से ज्यादा पूर्वांचल के युवाओं को नौकरी दी गई है। इनमें लड़कियों की संख्या ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: सरकार पर बातचीत के लिए गंभीर ना होने का आरोप, किसान संगठनों की बैठक आज; आंदोलन बढ़ाने का हो सकता है एलान

गोरखपुर एम्स की देंगे सौगात

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर स्थित एम्स के पूरी तरह से कार्य कर रहे परिसर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है। परिसर की आधारशिला प्रधानमंत्री द्वारा 22 जुलाई, 2016 को रखी गई थी। इसकी स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुसार तृतीय स्तर की स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करने के लिए संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button