क्रिकेटखेल

VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड के अंदर और बाहर हुआ हंगामा, अफगान फैंस ने पाकिस्तानियों को कुर्सियां फेंककर मारीं

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बुधवार रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैदान पर पाकिस्तान के पावर हिटर आसिफ अली और अफगानिस्तान के बाद गेंदबाज फरीद अहमद के बीच तकरार देखने को मिली। वहीं मैच के बाद दोनों देशों के फैंस स्टेडियम में ही भिड़ गए। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पाक-अफगानी खिलाड़ी आमने-सामने

दरअसल, यह घटना पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में हुई। तेज गेंदबाज फरीद अहमद की चौथी बॉल पर आसिफ अली ने छक्का जमा दिया था। यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 8 बॉल पर 12 रनों की जरूरत थी और उसके पास 2 ही विकेट बाकी थी। सारी उम्मीद आसिफ अली पर थी, क्योंकि वह अकेले स्पेशल बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे।

ऐसे में फरीद के ओवर की पांचवीं बॉल पर भी आसिफ ने बड़ा हिट लगाया, लेकिन वह बॉल को बाउंड्री के पार नहीं भेज सके और बीच में ही कैच आउट हो गए। इसके बाद अफगान बॉलर ने खुशी के मारे थोड़ा आक्रामक जश्न मनाया, लेकिन इस बात से आसिफ अली बौखला गए। बात इतनी बढ़ गई की आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बैट तक उठा लिया। हालांकि, बाद में खिलाड़ियों और अंपायर्स ने बीच बचाव करके मामले को संभाल लिया।

फैंस ने एक दूसरे को कुर्सियां फेंककर मारीं

दूसरे वीडियों में फैंस एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान-पाकिस्तान के फैंस स्टैंड्समें लगी कुर्सियां उखाड़कर फेंक रहे हैं और अपने देशों के झंडे लहरा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच हारने के बाद अफगानी समर्थकों ने स्टेडियम में कुछ पाकिस्तानी फैंस से मारपीट की।

पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच जीता

मैच में अफगानिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके बाद 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी। टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे। मगर आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया।

टीम इंडिया और अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर

पाकिस्तान की इस जीत के बाद टीम इंडिया और अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो गए हैं। अब पाकिस्तान और श्रीलंका टीम का फाइनल तय हो गया है। दोनों टीमें 11 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- Suresh Raina Retirement : अब नहीं दिखेगा सुरेश रैना का जलवा… क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कही ये बात

संबंधित खबरें...

Back to top button