क्रिकेटखेल

IPL 2022: सीजन में पहली जीत के लिए उतरेंगी चेन्नई और हैदराबाद की टीमें, जानें किसका पलड़ा है भारी

IPL 2022 के तीसरे डबल हेडर में आज पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीम इस सीजन अब तक कोई मैच नहीं जीत पाई हैं। एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स अपने तीनों मैचों में हार के साथ 9वें स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने पहले दो मैच हार चुकी है। आज इस मैच में एक टीम अपना खाता जरूर खोलेगी।

हेड टू हेड में चेन्नई का बोलबाला

IPL में अब तक CSK और SRH के बीच हुए मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का बोलबाला रहा है। दोनों टीमें 16 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 12 बार चेन्नई ने बाजी मारी है। वहीं हैदराबाद ने 4 मुकाबले जीते हैं। चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ एक इनिंग में सबसे ज्यादा 223 और सबसे कम 134 रन बनाए हैं। वहीं हैदराबाद का चेन्नई के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 192 और न्यूनतम स्कोर 134 रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी, टी नटराजन।

कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- CSK vs PBKS IPL : पंजाब 54 रनों से जीता, लिविंगस्टोन का शानदार प्रदर्शन, चेन्नई की लगातार तीसरी हार

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।

ये भी पढ़ें- PBKS vs GT IPL : गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली 96 रनों की शानदार पारी

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button