इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्नी संग किए बाबा महाकाल के दर्शन, ई-रिक्शा से किया महाकाल लोक का भ्रमण

उज्जैन। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार सुबह पत्नी संग बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गर्भ ग्रह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। पंडित आशीष गुरु ने पूजन विधि संपन्न कराई। जिसके बाद उन्होंने ई-रिक्शा से महाकाल लोक का भ्रमण भी किया। दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हेलीकॉप्टर से धार के लिए रवाना हो गए। दरअसल, वे धार में आयोजित  पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं।

पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास आज

इंदौर से करीब 110 किलोमीटर दूर बदनावर के पास भैंसोला में तैयार होने वाले पीएम मित्र (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क की आज आधारशिला रखी जाएगी। शासन की ओर से पीएम मित्र पार्क में निवेश करने वाले रेडिमेड कारोबारियों को 50 फीसद की छूट मिलेगी। मप्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा इसका विकास किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, भैंसोला में जहां पार्क बनना है उसके पीछे नदी है। ऐसे में वहां पानी की दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा बिजली भी चार रुपए यूनिट में मिल सकेगी। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

लोगों को मिलेगा रोजगार

इंदौर संभाग के धार जिले के भैंसोला में लगभग 1563 एकड़ भूमि पर पीएम मित्र पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस पार्क के विकास में भारत सरकार द्वारा दो चरणों में 500 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। लगभग 50 हजार प्रत्यक्ष एवं एक लाख 50 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होंगे।

टेक्सटाईल एवं गारमेन्टिंग सेक्टर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसमें अशिक्षित/अकुशल व्यक्तियों के लिए भी रोजगार के अवसर होते हैं। जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल होती हैं।

ये भी पढ़ें- हवाई जहाज से तीर्थ कराने वाला देश का पहला राज्य बना MP, भोपाल से 32 बुजुर्ग ने भरी उड़ान; अब जोड़े से भी कर सकेंगे तीर्थ दर्शन

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button