राष्ट्रीय

कर्नाटक के जेल में बंद गैंगस्टर ने दी Nitin Gadkari को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस में आए धमकी भरे कॉल से जुड़े मामले में महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। नागपुर पुलिस ने दावा किया है कि कर्नाटक के जेल में बंद गैंगस्टर ने नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी भरे कॉल किए थे।

बेलगावी जेल में बंद है गैंगस्टर

धमकी देने वाला कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है। वह इस समय कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल कर रहा था।

आरोपी के पास के एक डायरी बरामद

बेलगावी जेल प्रशासन ने आरोपी के पास से एक डायरी को बरामद किया है। नागपुर पुलिस ने आरोपी के लिए प्रोडक्शन रिमांड मांगा है। नागपुर पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपी से आगे की पूछताछ की जानी जरूरी है। जिसके लिए आरोपी को महाराष्ट्र लेकर जाएंगे।

14 जनवरी को आया था धमकी भरा कॉल

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 14 जनवरी को जान से मारने की धमकी दी गई। बता दें कि नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी था। अज्ञात कॉलर ने 10 मिनट के अंदर दो बार कॉल करके धमकी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे कॉल गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में आए थे। फोन करने वाले शख्स ने फिरौती की मांग भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने दाऊद का नाम भी लिया। पुलिस ने कल ही फोन करने वाले का फोन ट्रैस कर लिया था। फोन कर्नाटक के किसी इलाके से किया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।

तीन बार आया कॉल !

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, नितिन गडकरी को सुबह से 3 बार धमकीभरा फोन आ चुका है। पहली बार फोन सुबह 11:29 बजे, दूसरी बार 11:35 बजे और तीसरी बार आज दोपहर 12:32 बजे आया। फिलहाल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नितिन गडकरी के पीआर ऑफिस पहुंच गए हैं और पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस वक्त नागपुर में ही हैं। अधिकारियों ने बताया धमकी मिलने के बाद गडकरी के ऑफिस और आवास के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button