ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 10 लोगों की मौत, 15 घायल

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में आज सुबह के समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि सब्जियां बेचने जा रहे लोगों का ट्रक सावनूर से कुमता बाजार जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ये हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।

जंगली इलाके में हुई दुर्घटना

घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस सब्जी के ट्रक में लोग यात्रा कर रहे थे वो तड़के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। पीड़ित, सभी फल विक्रेता, सावनूर से चले थे और फल बेचने के लिए यालापुरा मेले की ओर जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रक तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। ये सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे, ये दुर्घटना जंगली इलाके में हुई है। दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सिंधनूर में भी एक सड़क दुर्घटना, 4 की मौत

इस बीच, कर्नाटक के रायचूर में भी एक वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। यह घटना सिंधनूर में हुई। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाएं सिर पर, प्राचार्य-अधिकारी कर रहे सिंगापुर की सैर

संबंधित खबरें...

Back to top button