भोपाल

Bhopal News : LNCT कलचुरी इन्क्यूबेशन सेंटर बना EDII का रीजनल पार्ट्नर

भोपाल। रायसेन रोड स्थित LNCT कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर की ’सस्टेनेबिलिटी हैकथॉन चैलेंज’ (SHC) लॉन्च किया है। EDll एक 40 साल पुराना संस्थान है, जिसे भारत सरकार द्वारा ‘उत्कृष्टता केंद्र’ के रूप में मान्यता प्राप्त है, जिसे ARllA रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर है। इसने हजारों युवा उद्यमियों को परामर्श दिया है।

यह उद्यमिता पर केंद्रित नीति अनुसंधान, परामर्श, परियोजनाओं, संकाय और संस्थागत विकास में देश का अग्रणी संस्थान है। उक्‍त हैकथॉन का आयोजन करने के लिए मध्‍यप्रदेश स्‍तर पर क्षेत्रीय पार्टनर के रूप कलचुरी एलएनसीटी ग्रुप इन्क्यूबेशन सेंटर (मध्य प्रदेश) द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे किसी भी ब्रांच के छात्र https://ediindia.ac.in/sustainability-hackathon-challenge/ लिंक के माध्‍यम से दिनांक 10 मार्च 2023 तक स्‍वयं या अपने नए व्यावसायिक विचारों या मौजूदा व्यवसाय/स्टार्टअप जो कि ग्राहकों, समाज, उद्योग, सरकारी अधिकारियों या वैश्विक मुद्दों का सामना करने वाली वास्तविक समस्याओं के समाधान पर केंद्रित अथवा सतत विकास लक्ष्यों के साथ कुछ संबंध हों, वे नि:शुल्‍क रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र हैं।

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स LNCT यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले बूट कैम्प में भाग लेने के पात्र हैं। इस कैम्प में क्षेत्रीय विजेता चयनित किए जाएंगे, जिन्‍हें EDll कैंपस गांधीनगर, गुजरात में फिनाले राउंड में भाग लेने के लिए आ‍मंत्रित किया जाएगा। उन्‍हें 2 दिन वहां रहने और भोजन की सुविधा, मीडिया कवरेज, निवेशकों के सामने आइडिया पिचिंग मेंटरशिप और सीड फंडिंग का मौका मिलेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button