
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में वर्तमान में कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर मौजूद हैं। वहीं, प्राणी संग्रहालय में लगातार अच्छी ब्रीडिंग के चलते जानवरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यही प्राणी संग्रहालय में नए जानवरों के आदान प्रदान में मददगार साबित हो रहा है। आज एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी, बंदर सहित कई प्रजातियों के सांप इंदौर जू में लाए गए हैं।
कई प्रजातियों के रेप्टाइल इंदौर जू पहुंचे
इंदौर के चिड़ियाघर में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू से कई जानवरों को भेजा गया है। जिसके बदले प्राणी संग्रहालय में नए दुर्लभ प्रजातियों के 50 से अधिक पक्षी, बंदर सहित कई प्रजातियों के रेप्टाइल, बर्ड्स इंदौर जू पहुंचे हैं। वहीं, चिड़ियाघर में इन वन्य जीवों को रखने के लिए व्यवस्था शुरू कर दी गई है। कुछ दिनों में क्वारंटाइन पीरियड के खत्म होने के बाद इन जानवरों को भी अन्य जानवरों के साथ पिंजरों में रख दिया जाएगा। अब जू में देश में पाए जाने वाले लगभग सभी प्रकार के सांप मौजूद हैं।
#इंदौर : #एनिमल_एक्सचेंज_प्रोग्राम के तहत #इंदौर_जू में पहुंचे विभिन्न प्रजाति के 50 से अधिक #जानवर, कुछ दिनों तक क्वारंटाइन रखने के बाद इन जानवरों को देख सकेंगे दर्शक।@minforestmp #MadhyaPradesh #Indore #Zoo #Tourist@IndoreZoo #Animals #PeoplesUpdate pic.twitter.com/mdJw4mXsuG
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2023