जबलपुरमध्य प्रदेश

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को पकड़ा, 60 लीटर कच्ची शराब समेत बाइक जब्त

जबलपुर। क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी कारोबार जारी है। पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच थाना कटंगी द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।

ये भी पढ़ें: सागर में भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत 

कच्ची शराब के साथ पकड़ाया आरोपी

थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बघोड़ी निवासी एक व्यक्ति बाइक से 2 बड़ी प्लास्टिक की कुप्पी में कच्ची शराब बेचने के लिए निकला है। वह आशीर्वाद ढाबा के पास कटंगी जबलपुर रोड किनारे खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।

ये भी पढ़ें: MP परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, 3 दर्जन निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट

60 लीटर कच्ची शराब जब्त की

पुलिस ने आशीर्वाद ढाबा के पास व्यक्ति को बाइक और कच्ची शराब के साथ पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम राजराज ठाकुर (23) निवासी ग्राम बघोड़ी का रहने वाला बताया। बाइक में बंधी दोनों कुप्पियों में लगभग 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली। पुलिस ने कच्ची शराब और शराब परिवहन में बाइक को जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

ये भी पढ़ें: अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई, 80 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button