
दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी फिलहाल अपने सक्सेशन प्लान पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आकाश अंबानी को रिलायंस जियो के बोर्ड का चेयरमैन बनाकर उनका राजतिलक हो गया है। वहीं अब बेटी ईशा की ताजपोशी की तैयारी चल रही है। खबरों के मुताबिक, ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल का चेयरपर्सन जल्द ही बनाया जा सकता है।
आज हो सकती है घोषणा
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा अंबानी के चेयरपर्सन बनने की घोषणा बुधवार को की जा सकती है। ईशा अंबानी फिलहाल रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक हैं। साल 2015 में वह फैमिली बिजनेस में शामिल हुई थीं। वह जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं। उनकी शादी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी।
भारत में है कंपनी का 900 अरब डॉलर का कारोबार
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL), रिलायंस रिटेल लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी है, जो सुपरमार्केट संचालित करती है। यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, भोजन और किराना, आभूषण, फैशन, जूते और कपड़ों में व्यापार करती है। रिलायंस रिटेल के तहत आने वाले ब्रांड्स में रिलायंस फ्रेश, रिलायंस स्मार्ट पॉइंट, रिलायंस स्मार्ट, JioMart, Reliance Digital, Reliance Trends, Jio Store, Reliance Consumer Brands, Project Eve, 7-Eleven, Trends Footwear, Reliance Jewels, AJIO और Hamleys आदि शामिल हैं।
रिलायंस रिटेल का भारत में रिटेल मार्केट करीब 900 अरब डॉलर (लगभग 70 लाख करोड़ रुपए) का है। साल 2024 तक इसके 1.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
समूह के तीन प्रमुख कारोबार
- रिलायंस समूह तेल रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल, खुदरा कारोबार और डिजिटल सेवाओं में सक्रिय है।
- खुदरा और डिजिटल सेवा कारोबार के लिए अलग-अलग पूर्ण-स्वामित्व वाली कंपनियां बनाई गई हैं।
- तेल और रसायन और ऊर्जा कारोबार आरआईएल के अधीन संचालित किया जाता है।
नई पीढ़ी में कौन-कहां
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की तीन संतानें हैं, जिनमें आकाश एवं ईशा जुड़वा भाई-बहन हैं जबकि अनंत अंबानी सबसे छोटे हैं।
1. आकाश अंबानीः जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं। वर्ष 2019 में श्लोका मेहता से शादी की।
2. ईशा अंबानीः येल और स्टेनफोर्ड से पढ़ाई की। जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं।
3. अनंत अंबानीः अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी, रिलायंस O2C, जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में शामिल हैं।