ताजा खबरराष्ट्रीय

जेडी वेंस ने किया ताजमहल का दीदार, परिवार संग बिताए यादगार पल, विजिटर बुक में लिखा- ताजमहल अद्भुत है!

आगरा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे के दौरान मंगलवार को आगरा पहुंचे और ताजमहल का दीदार किया। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके दोनों बेटे विवेक और इवान और बेटी मिराबेल भी मौजूद रहे।

डायना बेंच पर बैठकर खिंचवाई फोटो

वेंस परिवार ने ताजमहल परिसर में लगभग ढाई घंटे बिताए। सबसे खास पल तब आया जब वेंस ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ डायना बेंच पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाईं। वेंस अपनी बेटी को गोद में लिए पूरे परिसर में घूमते नजर आए। उनके दोनों बेटे कुर्ता-पैजामा में भारतीय पारंपरिक परिधान में दिखे, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक नजर आ रही थी।

विजिटर बुक में लिखा- ताजमहल अद्भुत है!

वेंस ने ताजमहल की विजिटर बुक में लिखा, “ताजमहल अद्भुत है! सच्चे प्यार, मानवीय सरलता और भारत की महान संस्कृति के प्रति श्रद्धांजलि का प्रमाण… धन्यवाद।”

उन्होंने इसके साथ यह भी बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विजिटर बुक में लिखा गया नोट भी पढ़ा और उसमें जताई गई प्रशंसा को सराहा।

गाइड से पूछे कई सवाल

ताजमहल का भ्रमण गाइड नितिन ने करवाया। उन्होंने बताया कि वेंस ने ताजमहल के निर्माण, आर्किटेक्चर और इतिहास से जुड़े कई सवाल पूछे, “ताजमहल कितने समय में बना?”, “इसे क्यों बनवाया गया था?”, “मार्बल को कैसे लाया गया था?” आदि।

बच्चों ने भी पूछताछ की कि क्या बैलगाड़ियों और ऊंटगाड़ियों से मार्बल लाया गया था, जिसे सुनकर वे खुश हो गए। गाइड के अनुसार, वेंस गर्मी से थोड़े असहज जरूर दिखे, लेकिन पूरे परिसर का दौरा किया और गहराई से रुचि दिखाई।

मुख्य गुंबद दो बार देखा

वेंस ने पहले अपनी बेटी के साथ ताजमहल के मुख्य गुंबद को देखा और बाद में दुबारा उसे देखने की इच्छा जताई। गाइड उन्हें फिर अंदर लेकर गया। गाइड के अनुसार, वेंस की पत्नी उषा ने आर्किटेक्चर से जुड़े सबसे ज्यादा सवाल किए। इससे उनकी गहन रुचि का पता चलता है।

गाइड को गिफ्ट में दी गई सील

गाइड नितिन ने बताया कि वेंस ने उन्हें एक सील गिफ्ट में दी और पूछा कि क्या वही गाइड डोनाल्ड ट्रंप को भी ताजमहल दिखा चुका है। जब नितिन ने हां में उत्तर दिया, तो वेंस ने ट्रंप के अनुभवों के बारे में भी जानकारी ली।

योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

वेंस का आगरा आगमन मंगलवार सुबह 10 बजे हुआ, जब उनका हेलिकॉप्टर आगरा एयरपोर्ट पर उतरा। सबसे पहले उनकी पत्नी और बेटी बाहर आईं, फिर बेटे और अंत में वेंस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलदस्ता देकर वेंस का स्वागत किया। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर वेंस के स्वागत के लिए प्रस्तावित 8 स्थानों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

वेंस की सुरक्षा के लिए 20 IPS अधिकारी, 3500 पुलिसकर्मी और ब्लैक कमांडो तैनात किए गए थे। साथ ही, ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। ताजमहल परिसर और आसपास की सड़कों पर वेंस परिवार की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए, हालांकि सुरक्षा के चलते भीड़ को नियंत्रित किया गया।

दिल्ली से जयपुर होते हुए पहुंचे आगरा

वेंस सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मंगलवार को जयपुर में आमेर किला देखने के बाद वे आगरा पहुंचे। ताजमहल दर्शन के बाद वे वापस जयपुर लौट गए।

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला : सुरक्षा एजेंसी ने आतंकियों के स्केच किए जारी, लश्कर के TRF ने ली है जिम्मेदारी, 4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button