ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने बहनों को दी पक्के घर की सौगात, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का किया शुभारंभ, 5 अक्टूबर तक भरें जाएंगे फॉर्म

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को लाड़ली बहनों के लिए एक नई योजना को शुभारंभ किया। सीएम ने राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दी है। इस योजना से प्रदेश के 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।

PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि आज फिर एक नई क्रांति की शुरुआत हो रही है। आप सभी को विश्वकर्मा जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। पीएम मोदी जन्म भी विश्वकर्मा जयंती के दिन हुआ है, जो नए भारत का निर्माण कर रहे हैं।

मेरी बहनों मेरी जिंदगी का मकसद आपकी जिंदगी बदलने हैं। मेरा जन्म ही आपके कासन को दूर करने के लिए हुआ है। मैं सरकार नहीं परिवार चल रहा हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना में कई लोगों के नाम नहीं है इसलिए यह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई गई है।

लगातार मध्य प्रदेश बढ़ रहा है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में हम विश्व के सिरमौर हैं। GST आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार है। ऑपरेशन गंगा, ऑपरेशन कावेरी जैसे वैश्विक अभियानों से भारत की ताकत संकटग्रस्त क्षेत्रों से अपने लोगों को सकुशल निकाल लाने की पूरी दुनिया ने देखी है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में महाकाल महालोक बन गया है, रामराजा लोक और एकात्म धाम भी बन रहा है, भारत भी बढ़ रहा है और अपना मध्यप्रदेश भी बढ़ रहा है।

‘प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना’ लेकर आ रहे मोदी : सीएम

सीएम ने कहा कि देश में हमारे सभी कारीगर भाई हमारे लिए आधुनिक विश्‍वकर्मा हैं। आप सभी विश्वकर्माओं के कल्‍याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ‘प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना’ लेकर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश के कौशल तंत्र को राष्ट्र के विश्वकर्माओं की जरूरतों के अनुरूप ढालने का काम चल रहा है। इस योजना के माध्यम से हमारे कारीगर अपनी स्किल को स्केल कर सकेंगे।

इनको मिलेगा योजना का लाभ

हितग्राहियों से 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत हैं और जिनके आवेदन भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वत: रिजेक्ट हो गए हैं। योजना का लाभ एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97 हजार परिवार को भी मिलेगा। लाड़ली बहना आवास योजना में उन परिवारों को भी लाभ मिलेगा, जो सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और जिन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

इस योजना में वे परिवार शामिल होंगे, जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा दो से कम कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हो, मोटरयुक्त चौपहिया वाहन स्वामी नहीं हो या जिनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं हो, उसकी मासिक आय 12 हज़ार या कम हो। साथ ही परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो और 2.5 एकड़ या इससे कम सिंचित भूमि हो अथवा 5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि हो।

ये भी पढ़ें- MP खेल अलंकरण समारोह : CM शिवराज ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को किया पुरस्कार से सम्मानित, पदक जीतने वालों की सम्मान राशि को किया दो गुना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button