क्रिकेटखेल

IND vs ENG T-20 : वर्ल्ड कप का सपना टूटा, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारा भारत, बटलर और हेल्स ने टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में भारत की 10 विकेट से हार हुई है और इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गया है। इंग्लैंड का मुकाबला अब 13 नवंबर को पाकिस्तान से फाइनल में होगा।

विराट कोहली ने इस पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं।

इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह मात दी है। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के आगे टीम इंडिया की बॉलिंग नहीं चल पाई और भारत को एक बुरी हार झेलनी पड़ी है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए।

इंग्लैंड ने इस पारी में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया।इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। जबकि, कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने 169 रनों के टारगेट को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया।

हार्दिक और विराट की फिफ्टी नहीं आई काम

सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। इंग्लिश टीम को 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। हार्दिक की ये पारी ना होती तो शायद भारत इस मैच में काफी संघर्ष कर रहा होता। भारत ने आखिरी 5 ओवर में 68 रन बनाए।

कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद 27 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए। ऋषभ पंत 6 और केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन एक भी गेंद खेले बगैर शून्य पर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 1-1सफलता अपने नाम की है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button