
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी द्वारा अपने ड्राइवर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने अपनी फैक्ट्री से गोवा के लिए लगभग 300 दाल के कट्टे रवाना किए थे। वहीं जब कट्टे गोवा पहुंचे तो व्यापारी ने बताया कि उसे 30 दाल के कट्टे कम बरामद हुए हैं, जिसके बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने ड्राइवर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
300 दाल के कट्टे भेजे थे 30 कर दिए गायब
एडिशनल एसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि फरियादी सतीश जय नारायण बंसल द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। कुछ दिनों पहले उसे गोवा में दाल के कट्टे भेजने का आर्डर मिला था। जहां लगभग 300 कट्टे इंदौर से सतीश बंसल ने रवाना किए, लेकिन जब तक गोवा पहुंचा तो उसमें दाल के 30 कट्ट कम थे।
#इंदौर : #भंवरकुआं_थाना क्षेत्र में व्यापारी ने #ट्रांसपोर्ट से 300 #दाल के कट्टे #गोवा भेजे थे, जिसमें से 30 गायब हो गए। ड्राइवर के खिलाफ धोखाधड़ी का #मुकदमा दर्ज किया है। #पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है : #अभिनय_विश्वकर्मा, एडिशनल एसीपी@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE… pic.twitter.com/OShvnQFgYN
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 13, 2023
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि 80 लाख रुपए की दाल गोवा भेजी थी। लेकिन रास्ते में आरोपी ने 80 हजार रुपए की दाल गायब कर दी। विनायक फ्रेट केरियर ट्रांसपोर्ट कारोबारी को यह सूचना मिली तो उसने ड्राइवर गोपाल जयसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अभी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : निजी कंपनी की छत तोड़कर घुसे चोर, तांबे के वायर और लोहे के सामान पर किया हाथ साफ