भोपालमध्य प्रदेश

यूक्रेन से लौटे MP के 4 स्टूडेंट : CM शिवराज ने फोन पर की बच्चों से बात, दिल्ली रेसिडेंट कमिश्नर को दिए ये निर्देश

भोपाल। यूक्रेन में फंसे मप्र के 4 स्टूडेंट रविवार को भारत पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूक्रेन से लौटे मप्र के बच्चों से फोन पर बात कर उनकी कुशलता जानी। सीएम शिवराज ने दिल्ली में रेसिडेंट कमिश्नर को बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से रीवा पहुंचा प्रज्ज्वल; बेटे को देख माता-पिता की आंखों से छलके खुशी के आंसू, बताया आंखों देखा हाल

एयर इंडिया की फ्लाइट रविवार को भारत पहंची

दरअसल, यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 1942 रविवार रात 2.45 बजे भारत लेकर पहुंची। इससे 4 छात्र मध्य प्रदेश के हैं। जिसमें जबलपुर निवासी कशवी तारे, खरगौन निवासी आयुषी पटेल, इंदौर नीमच निवासी सृष्टि शर्मा और सीधी निवासी शुभम द्विवेदी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूक्रेन से लौटे बच्चो से फोन पर बात की और उनकी कुशलता जानी।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसी MP की बेटी: मां ने लगाई सरकार से मदद की गुहार, अभी तक बेटी की टिकट नहीं हुई, कहीं मेरे साथ फ्रॉड तो नहीं हो रहा?

मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातकर जाने हाल

सीएम शिवराज ने छात्रों से बात कर कहा कि यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण कर रहीं बड़वानी की बेटी जेनिशा पटेल सहित मध्यप्रदेश के जो बच्चे भारत लौट रहे हैं, उनके लिए दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। फोन पर हुई चर्चा में बेटी के जेनिशा ने प्रसन्नता व्यक्त की, यह सुनकर मन आनंदित है।


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया छात्रों का स्वागत

बात दें कि इससे पहले यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे छात्रों का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया और कुशलता जानी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार अपने हर नागरिक की सकुशल स्वदेश वापस के लिए कटिबद्ध है। जितने भी भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए है सभी को भारत कुशलता पूर्वक लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से भारत लौटे 242 भारतीयों में से 2 एमपी के स्टूडेंट्स, बयां किया अपना दर्द, नरोत्तम मिश्रा ने कहीं ये बात

संबंधित खबरें...

Back to top button