
नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ा दी। इसको लेकर केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आप पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पति की गिरफ्तारी के मुद्दे पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी। जिसमें उन्होंने एक नए अभियान की शुरुआत की जानकारी दी। इस अभियान का नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ रखा गया है।
इस नंबर पर करें WhatsApp
आम आदमी पार्टी ने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान लॉन्च किया। आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”मैं आपको (जनता) WhatsApp नंबर 8297324624 दे रही हूं। आप इस पर मैसेज भेजकर अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं।”
आतिशी ने लगाए ED पर आरोप
इससे पहले 28 मार्च को दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने ED पर आरोप लगाए। आतिशी ने कहा, राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की रिमांड की सुनवाई के दौरान ED के वकील ASG राजू ने अनजाने में एजेंसी का असली मकसद कोर्ट और दुनिया के सामने बता दिया।
केजरीवाल ने नहीं दिया फोन का पासवर्ड
आतिशी ने आगे यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की हिरासत कुछ और दिनों के लिए इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि उन्होंने अपने फोन का पासवर्ड देने से मना कर दिया। ED ने इस मामले की सुनवाई में कहा था कि शराब नीति बनने और लागू होने के वक्त जिस फोन का इस्तेमाल अरविंद ने किया था वो उन्हें नहीं मिल सका।
1 अप्रैल तक बढ़ी केजरीवाल की रिमांड
दिल्ली शराब नीति केस में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी थी। अब वे एक अप्रैल तक रिमांड पर रहेंगे। ED ने केजरीवाल की सात दिन की कस्टडी मांगी थी। कोर्ट ने 39 मिनट की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। केजरीवाल ने खुद अपने केस की पैरवी की। वे ऐसा करने वाले देश के पहले सिटिंग सीएम बन गए हैं। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि, क्या 4 स्टेटमेंट एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं? इसके जवाब में ED ने कहा- मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज कर दी। दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस (ACJ) ने मामले में दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि ये कार्यपालिका का मसला है।
ईडी ने मांगी थी 7 दिन की कस्टडी
ईडी ने अरविंद केजरीवाल की 7 दिनों की कस्टडी की मांग की थी। ASG एसवी राजू ने कहा था कि, केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया है और वो सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं। जो डिजिटल डेटा मिला है, उसको भी examine किया जा रहा है। वह पासवर्ड नहीं दे रहे हैं, केजरीवाल का कहना है कि वह अपने वकीलों से बात करेंगे और फिर तय करेंगे कि पासवर्ड दिया जाए या नहीं। वहीं कुछ लोगों को गोवा से बुलाया गया है जिनसे आमने-सामने बैठाकर बयान दर्ज कराना हैं।
2 Comments