राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश के मंडी में दर्दनाक हादसा, घर में अचानक जा घुसा बेकाबू ट्रक; 3 की मौत, 1 घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। घर में ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक पठानकोट मंडी के नैशनल हाइवे से गुजर रहा था। शहर के खलियार इलाके में एक टिप्पर भवन के दरवाजे को तोड़ता हुआ ट्रक अंदर घुस गया। इसकी चपेट में आए चार में से 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तीन लोग पंजाब, बिहार और मंडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं चौथा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे में इनकी गई जान

  • ऋषव कौशिक पुत्र हरविंदर कौशिक गांव बनाणू बाड़ी तहसील सदर जिला मंडी।
  • गुरुचैन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र नाम देव गांव हाडरसगिरी जिला रूपनगर पंजाब।
  • विनोद कुमार पुत्र अंकाली मंडल गांव मगरजान डाकघर लोकाही तहसील बटहारा कोठी जिला पूर्णिया बिहार।

बस गिरने से मारे गए थे 16 लोग

इससे पहले सोमवार को भी मंडी में बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक प्राइवेट बस सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी थी। हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। बस में करीब 40 लोग सवार थे। वहीं हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: कुल्लू में खाई में गिरी बस, 16 की मौत; PM मोदी और CM जयराम ठाकुर ने जताया दुख

ये भी पढ़ें- हिमाचल : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से 7 की जिंदा जलने से मौत, कई झुलसे; पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button