राष्ट्रीय

उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस खत्म : पुष्कर सिंह धामी बनेंगे दूसरी बार मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता चुने गए

उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस खत्म हो गया है। भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे रहा। उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। इसी के साथ उत्तराखंड को 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में सीएम पुष्कर सिंह धामी का चेहरा मिल गया है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह : खिलाड़ी से पत्रकार और फिर राजनीति के अखाड़े में कूदे, पीएम मोदी ने दी बधाई

राजनाथ सिंह ने बधाई दी

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को नेता चुने जाने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में और धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बहुआयामी और बहुत तेज़ गति से विकास होगा।’

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब कौन होगा सीएम ? पुष्कर सिंह धामी हारे लेकिन बीजेपी को बहुमत, रेस में इन नेताओं का नाम

20 साल में उत्तराखंड को 11 मुख्यमंत्री मिले

उत्तराखंड के 20 साल के इस सफर में प्रदेश को 11 मुख्यमंत्री मिले हैं। भाजपा ने सात मुख्यमंत्री दिए हैं, तो कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश को 3 मुख्यमंत्री दिए हैं। हालांकि, भाजपा शासन के 5 साल के कार्यकाल में पहली बार उत्तराखंड में 3-3मुख्यमंत्री मिले हैं। सबसे खास बात यह है कि सभी मुख्यमंत्रियों में से सिर्फ कांग्रेस के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी ही अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर पाए थे।

बीजेपी जीती, लेकिन धामी हारे

बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी ने शानदार बहुमत तो हासिल कर लिया, लेकिन मुख्यमंत्री धामी को खटीमा से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सरकार के नेतृत्व को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसे दूर करने के लिए बीजेपी में शीर्ष स्तर पर मंथन चला और अंत में धामी के नाम पर मुहर लगी। पुष्कर धामी डीडीहाट से चुनाव लड़ सकते हैं। यहां से बिशन सिंह विधायक हैं और उन्हें राज्यसभा भेजा सकता है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की। बीएसपी को दो और निर्दलीय को दो सीटें मिली।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button