
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य के बीरभूम जिले में मंगलवार को एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला। ये घटना मल्लारपुर थाना अंतर्गत बरोतुरी पंचायत की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : हैदरपोरा में देर रात सड़क हादसा, एक CRPF जवान का निधन; 12 घायल
कहां मिला शव ?
जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स की हत्या हुई वो भारतीय जनता पार्टी का समर्थक था। सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता पूर्ण चंद्र शाम को किसी काम से घर से निकला था, लेकिन वे वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह उसका शव एक झील के किनारे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला।
Purna Chandra Laha (44), BJP karyakarta, from Birbhum, left home on the afternoon of 18th Apr, his body found hanging by the lake next morning. Family alleges he was murdered by local TMC men for his association with the BJP.
Mamata Banerjee presides over a criminal organisation. pic.twitter.com/s4AQTlU5wJ— Amit Malviya (@amitmalviya) April 19, 2022
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा को लेकर दिया ये आदेश
TMC पर हत्या का आरोप
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि जिस शख्स की हत्या हुई है। उसका नाम पूर्ण चंद्र लाहा था । अमित मालवीय के ट्विट के मुताबिक मरने वाले शख्स के परिवार का आरोप है कि हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि पूर्ण चंद्र बीजेपी का समर्थक था।
दिहाड़ी मजदूर था पूर्ण चंद्र
परिजन जब पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने जा रहे थे, तब उन्हें पूर्ण चंद्र का शव एक पेड़ से लटका मिला। पूर्णचंद्र दिहाड़ी मजदूर था। जो छोटे-छोटे काम करके अपना घर चलाता था। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले ही पूर्ण चंद्र ने बीजेपी का समर्थन करना शुरू किया था।