राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल : बीरभूम में पेड़ से लटका मिला BJP कार्यकर्ता का शव, TMC पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य के बीरभूम जिले में मंगलवार को एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला। ये घटना मल्लारपुर थाना अंतर्गत बरोतुरी पंचायत की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : हैदरपोरा में देर रात सड़क हादसा, एक CRPF जवान का निधन; 12 घायल

कहां मिला शव ?

जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स की हत्या हुई वो भारतीय जनता पार्टी का समर्थक था। सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता पूर्ण चंद्र शाम को किसी काम से घर से निकला था, लेकिन वे वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह उसका शव एक झील के किनारे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला।

ये भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा को लेकर दिया ये आदेश

TMC पर हत्या का आरोप

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि जिस शख्स की हत्या हुई है। उसका नाम पूर्ण चंद्र लाहा था । अमित मालवीय के ट्विट के मुताबिक मरने वाले शख्स के परिवार का आरोप है कि हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि पूर्ण चंद्र बीजेपी का समर्थक था।

दिहाड़ी मजदूर था पूर्ण चंद्र

परिजन जब पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने जा रहे थे, तब उन्हें पूर्ण चंद्र का शव एक पेड़ से लटका मिला। पूर्णचंद्र दिहाड़ी मजदूर था। जो छोटे-छोटे काम करके अपना घर चलाता था। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले ही पूर्ण चंद्र ने बीजेपी का समर्थन करना शुरू किया था।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button