ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

एक्टिंग का पैशन ऐसा कि नाटक के लिए सुरभि ने कैंसिल करा दिया कनाडा वापसी का फ्लाइट टिकट

नाग बोडस के नाटक ‘नर-नारी उर्फ थैंक यू बाबा लोचनदास’ का भोपाल में 20 साल बाद मंचन

अनुज मीणा- रंगमंच के प्रति इसे कलाकार का अथाह प्रेम ही कहेंगे कि 10 अप्रैल को कनाडा वापसी का टिकट कैंसिल कराकर 18 अप्रैल को भोपाल में मंचित नाटक में अभिनय करना तय किया। शहीद भवन में गुरुवार को एक ऐसी ही कलाकार सुरभि राणींगा से मुलाकात हुई, जिन्होंने मंच पर अभिनय करने के अपने पैशन के चलते भोपाल में रुकना तय किया और नाटक के अगले दिन यानी 19 अप्रैल की वापसी का टिकट कराया। कनाडा से वेकेशन मनाने आईं सुरभि ने बताया कि मुझे भोपाल आने तक नाटक के मंचन के बारे में पता नहीं था, जब पता चला तो मैंने वापसी की टिकट कैंसिल करा दिया।

महिलाओं के गेटअप में पुरुष कलाकार

शहीद भवन में प्रतीक शर्मा के निर्देशन में नाटक ‘नर-नारी उर्फ थैंक यू बाबा लोचनदास’ की प्रस्तुति हुई। इस नाटक को मुरैना जिले के अम्बाह के नारायण गणपत राव बोडस यानी नाग बोडस ने लिखा था। इस नाटक में 17 युवक और 3 युवतियों ने प्रस्तुति दी। लहंगा-चुन्नी और साड़ी पहने सभी पुरुष कलाकारों ने महिलाओं का रोल निभाया। भोपाल में 20 साल पहले इस नाटक का मंचन हुआ था।

7 दिन के लिए आदमी बने औरत

नाटक में दिखाया गया कि एक गांव बाबा लोचनदास के श्राप से पीड़ित है क्योंकि गांव की महिलाओं ने बाबा का मजाक उड़ाया था। श्राप से बचने के लिए गांव के सभी मर्द 7 दिन के लिए महिलाएं बनकर पूजन, उन्हीं की तरह की व्यवहार और काम भी करते हैं। इस दौरान गांव में एक नौटंकी कंपनी आती है जो गांव के लोगों से उनके साथ नौटंकी में काम करने को कहती है। नाटक में नौटंकी के दृश्य भी देखने को मिले।

सरकार से फंड नहीं लेते इसलिए रखी टिकट एंट्री

2017 से इस नाट्य संस्था को चला रहे हैं। हम सरकार से कोई भी फंड नहीं लेते हैं और ना ही लेना है। इसलिए हमने अपने कार्यक्रम में टिकट रखा है। नाटक के लेखक मुरैना जिले के अम्बाह के रहने वाले थे, वहां एक बाबा लोचनदास रहते थे, उन्हीं से प्रभावित होकर उन्होंने यह नाटक लिखा था, हालांकि अम्बाह में वर्तमान में ऐसी कोई परंपरा नहीं है। नाटक की एक्टर और कोरियोग्राफर सुरभि कनाडा में 35 बच्चों को भरतनाट्यम सिखाती हैं। जब वे भोपाल में रहती थीं, तब हमारे साथ थिएटर करती थीं। जब उन्हें फिर से मौका मिला तो उन्होंने अपना कनाडा वापस जाने का टिकट कैंसिल कराया यह बड़ी बात है। अब वे 19 अप्रैल को वापस जाएंगीं। रंगमंच में ऐसे अनुभव यादगार खास बैक स्टेज स्टोरी बनते हैं। – प्रतीक शर्मा, निर्देशक

संबंधित खबरें...

Back to top button