ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के MP नगर में लगी भीषण आग : 2 दुकानें और 3 कार जलकर खाक, 10 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

भोपाल। राजधानी भोपाल के एमी नगर स्थित चेतक ब्रिज के पास देर रात मैकेनिक मार्केट में भीषण आग लग गई। आग एक स्क्रैप सेंटर में लगी थी, जिसने कुछ ही देर में पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी में 3 कारें भी जलकर खाक हो गईं। हालांकि, सूचना लगने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

खराब इंजन ऑयल के ड्रम में हुए तेज धमाके

फायरमैन फिरोज खान ने बताया कि, आग मैकेनिक मार्केट के नजदीक नफीस के स्क्रेप गोदाम से शुरू हुई थी। आगजनी में जली एक कार मैकेनिक के यहां सुधरने के लिए आई थी। दूसरी कार पास में ही रह रहे एक रहवासी सोनी शर्मा की थी। स्क्रेप गोदाम में जले हुए इंजन ऑयल के ड्रम और खराब कारों का दूसरा सामान भी रखा हुआ था। इसके चलते गोदाम में तेज धमाके भी हुए। सोनल शर्मा की कार, घर की पार्किंग में खड़ी थी। आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया।

10 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

नगर निगम के अग्निशमन अमला प्रभारी रामेश्वर नील ने बताया कि, एमपी नगर स्थित मैकेनिक मार्केट में आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम में रात करीब 2:10 बजे दी गई थी। जिसके बाद मौके पर बोगदा पुल, फतेहगढ़, माता मंदिर और गोविंदपुरा समेत अन्य फायर स्टेशन से 10 दमकलें भेजी गईं। तब तक आग स्क्रैप सेंटर और दो मैकेनिक की दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

ये भी पढ़ें-तीन माह में 45 से अधिक IAS अधिकारी बदले गए बार-बार

संबंधित खबरें...

Back to top button