गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Facebook New Features : अब WhatsApp की तरह फेसबुक मैसेंजर में भी सिक्योर रहेगा मैसेज, इसमें आए कई धांसू फीचर्स

मेटा अपने फेसबुक मैसेंजर प्लेटफॉर्म को व्हाट्सएप की तरह ही ईजी टु यूज और ज्यादा फीचर्स से लैस कर रहा है। फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। ऐसे में कंपनी ने मैसेंजर के लिए कई फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें से कुछ फीचर्स काफी खास हैं और ये मैसेंजर को यूज करने का आपका अनुभव पूरी तरह से बदल देंगे। चलिए आज जानते हैं कि फेसबुक मैसेंजर पर यूजर्स को क्या-क्या खास फीचर्स मिलते हैं-

चैट का स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा मैसेज

नए अपडेट में सबसे कमाल का फीचर ये जोड़ा गया है कि अब कोई भी चैटिंग के दौरान आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट लेगा, तो एक नोटिफिकेशन आपके पास आएगा। इसमें आपको बताया जाएगा कि सामने वाला मैसेज का स्क्रीनशॉट ले रहा है।

स्वाइप टु रिप्लाई फीचर

मैसेंजर के नए अपडेट में आपको स्वाइप टु रिप्लाई का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके तहत आप चैट के दौरान किसी के मैसेज पर एक टच पर ही रिप्लाई कर सकते हैं। अब आप इमोजी के साथ रिप्लाई भी कर सकेंगे। आपको चैट के दौरान फोटो और वीडियो भेजने से पहले उन्हें एडिट करने का भी विकल्प मिलेगा।

एंड-टु-एंड एनक्रिप्टेड चैट

व्हाट्सएप की तरह इस प्लेटफॉर्म पर भी आपकी चैट एंड-टु-एंड एनक्रिप्टेड होगी। यानी आपके और रिसीवर के अलावा कोई दूसरा आपकी चैट को नहीं पढ़ पाएगा। इसके अलावा किसी भी मैसेज पर आप लॉन्ग प्रेस करके GIF के जरिए भी उसका रिप्लाई दे सकेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button