राष्ट्रीय

गैंगस्टर लखबीर लंडा ने ली सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- यह तो शुरूआत है…

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हुई हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने ली है। लंडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, जिसमें उसने कहा कि सूरी का कत्ल हमारे भाईयों ने किया है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है।

यह तो अभी शुरूआत है…

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि, सूरी का कत्ल हमारे भाईयों ने किया है। बाकी जो भी कौम या किसी भी धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वह भी तैयारी रखें। सबकी बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह न समझें कि वह बच जाएंगे। यह तो अभी शुरूआत है, हक लेना अभी बाकी है।

एक हमलावर गिरफ्तार

सुधीर सूरी पर दो हमलावरों ने हमला किया जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है, जबकि एक हमलावर फरार हो गया। हमलावर संदीप ने लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया, जिसे बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है, उस पर खालिस्तानियों का पोस्टर लगा हुआ है।

संदीप सिंह, आरोपी

पंजाब बंद का आह्वान

उधर, हत्या के बाद हिंदू संगठनों और परिवार ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है। वहीं अमृतसर में तनावपूर्ण माहौल है, रात को दौरे पर निकले DGP गौरव यादव ने भरोसा दिलाया कि इस केस में शामिल सभी आरोपियों को पकड़कर पूरी साजिश बेनकाब की जाएगी।

कूड़े में भगवान की मूर्तियां मिलने पर दे रहे थे धरना

अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे भीड़ में से संदीप सिंह ने उन्हें गोली मारी दी।

हमले की थी आशंका

इंटेलिजेंस को शिवसेना नेता पर हमले के इनपुट पहले ही मिल गए थे। इसके अलावा पंजाब के कई गैंगस्टरों से धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें हाल में ही सुरक्षा दी थी। हमले के वक्त पंजाब के आठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था।

ये भी पढ़ें- अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर दे रहे थे धरना

पुलिस ने 4 गैंगस्टर्स को किया था गिरफ्तार

पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में 23 अक्टूबर को 4 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे थे। पूछताछ में सामने आया कि, गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे। इसके लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे। इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों को धर दबोचा। आरोपियों ने ये भी कबूल किया था कि सूरी पर हमला दीवाली से पहले करना था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button