
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। वाशिंगटन में गुरुवार को हुई इस बैठक में दोनों के बीच स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की, जिसमें एलन मस्क के बच्चे भी नजर आए।
Starlink की भारत में एंट्री पर चर्चा
बैठक में भारत में स्टारलिंक की सर्विस लॉन्च करने को लेकर भी बात हुई। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का यह प्रोजेक्ट सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करता है। लेकिन भारत में अभी इसे स्पेक्ट्रम आवंटन की मंजूरी नहीं मिली है। सरकार इस दिशा में विचार कर रही है और जल्द फैसला लिए जाने की उम्मीद है।
Starlink के पक्ष में भारत सरकार
स्टारलिंक चाहती है कि उसे बोली के बजाय सीधे स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाए। लेकिन रिलायंस जियो इसका विरोध कर रही है और बोली प्रक्रिया की मांग कर रही है। फिलहाल, भारत सरकार स्टारलिंक के पक्ष में दिख रही है, लेकिन अंतिम फैसला सरकार को लेना है।
महंगी होगी स्टारलिंक की सर्विस
स्टारलिंक की सर्विस आम इंटरनेट सेवाओं की तुलना में काफी महंगी हो सकती है।
- इंस्टॉलेशन चार्ज: 20,000 से 30,000
- मासिक प्लान: 850 से लेकर हजारों रुपए तक
हालांकि, यह सेवा दूरदराज के इलाकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है, जहां अभी तक फाइबर या ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं पहुंची है।
मोदी-मस्क की मुलाकात के मायने
इस मुलाकात से साफ है कि भारत और एलन मस्क के बिजनेस इंटरेस्ट के बीच एक मजबूत सहयोग बनने जा रहा है। टेक्नोलॉजी, मोबिलिटी, स्पेस और AI में आने वाले समय में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब देखना होगा कि स्टारलिंक को भारत में कब और कैसे एंट्री मिलती है।