ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीहोर में RSS कार्यालय पर पथराव, बिजली बंद कर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने शुरू की जांच

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को कथित तौर पर पथराव किया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। सीहोर कोतलवाली पुलिस के इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बिजली बंद कर किया पथराव

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी विकास खिची ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और कानूनी कदम उठाए जाएंगे। आरएसएस कार्यालय इस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार आधी रात के आसपास आरएसएस कार्यालय पर कथित पथराव की सूचना मिली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों ने आरएसएस कार्यालय की बिजली बंद कर दी और फिर पथराव किया। उन्होंने बताया कि उस समय कार्यालय में कुछ आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद थे।

एसपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे कार्यालय

कुशवाह ने कहा कि पुलिस को सूचना दी गई और एसपी मयंक अवस्थी और अन्य पुलिस अधिकारी आरएसएस कार्यालय पहुंचे। कुशवाह ने कहा कि जिन लोगों ने पथराव किया, वे शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- भोपाल : VIP रोड पर चलती कार में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक; धुआं उठते देख उतर गया था परिवार, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button