ताजा खबरराष्ट्रीय

श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के बाद मचा हड़कंप

नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस उतारना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा- दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान बी737, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा।

गलत चेतावनी के बाद विमान को उतारा

स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन द्वारा की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया। बयान में कहा गया कि बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया। विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया।

ये भी पढ़ें- बीच हवा में SpiceJet की फ्लाइट के ऑटो पायलट में आई खराबी, आधे रास्ते से लौटना पड़ा दिल्ली

ये भी पढ़ें- स्पाइसजेट की महिला क्रू मेंबर से अश्लील हरकत, हैदराबाद की जगह हवालात पहुंचा अबसार

संबंधित खबरें...

Back to top button