
एंटरटेनमेंट डेस्क। एसएस राजामौली की फिल्म RRR का पूरे हॉलीवुड में डंका बज रहा है। फिल्म आए दिन नई कामयाबी हासिल कर रही है। ऑस्कर 2023 की रेस में शामिल इस फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में भी अपना परचम लहरा दिया है। फिल्म अलग-अलग श्रेणियों में तीन अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही है।
HCA अवॉर्ड्स में जीते ये 3 अवॉर्ड
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स यानी HCA Film Awards 2023 में RRR ने तीन बड़े अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है। इसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग का एचसीए फिल्म अवॉर्ड मिला है। फिल्म RRR को एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
And the HCA Award for Best Original Song goes to…
🏆 RRR#RRR #RRRMovie #RamCharan #SSRajamouli #NTRamaRaoJr #HCAFilmAwards #BestOriginalSong pic.twitter.com/1PqGXwWAdP
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) February 25, 2023
अब ऑस्कर पर नजर
12 मार्च को होने जा रहे ऑस्कर में नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है। फिल्म का संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है। आरआरआर, एक पीरियड ड्रामा है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण को आदिवासी नेता कोमाराम भीम और क्रांतिकारी अल्लूरी सीता राम राजू के रूप में दिखाया गया है।
5 दिनों तक चली थी वोटिंग
ऑस्कर के लिए कुल 301 फीचर फिल्मों की लिस्ट 9 जनवरी को रिलीज हुई थी। 12 से 17 जनवरी तक इन सभी के नॉमिनेशन के लिए वोटिंग चली। इसके बाद आज 24 जनवरी 2023 को यह लिस्ट सामने आ गई। 12 मार्च 2023 को 95वां ऑस्कर समारोह होगा। इसमें फिल्म को अवॉर्ड दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Critics Choice Awards 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद RRR ने फिर लहराया परचम, बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही
फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसकी खुलकर तारीफ की। इसने पूरी दुनिया में 1,200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल में थे। अमेरिका और जापान भी में फिल्म काफी पसंद की गई।
ये भी पढ़ें- RRR का नाटू-नाटू ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में मिलेगा अवॉर्ड