
Spotify Controversy : ऑडियो स्ट्रीमिंग में अग्रणी कंपनी स्पॉटिफाई (Spotify) विवादों में घिर गया है। रिपोर्टों के अनुसार, कुछ यूजर्स ने सर्च रिजल्ट्स में अश्लील सामग्री देखने की शिकायत की है। इसे लेकर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि अश्लील कंटेंट को तुरंत हटा दिया गया।
रेडिट पर यूजर्स ने की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक रेडिट यूजर ने स्पॉटिफाई के सर्च रिजल्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें रैपर एमआईए के लिए सर्च करने पर अश्लील वीडियो सजेशंस में दिखा, जिसके बाद यह मुद्दा तेजी से चर्चा का विषय बना। कई रेडिट यूजर्स ने अपनी-अपनी शिकायतें साझा करते हुए कहा कि सर्च रिजल्ट्स में अप्रत्याशित अश्लील वीडियो और इरॉटिक ऑडियो ट्रैक्स नजर आ रहे हैं।
स्पॉटिफाई ने दी प्रतिक्रिया
स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने विवादित सामग्री को तुरंत हटाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म की सख्त कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी का उल्लंघन था। कंपनी के अनुसार, यौन सामग्री से संबंधित कंटेंट जोकि प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के खिलाफ होते हैं, उन्हें फौरन हटा दिया जाता है।
फिल्टर के बावजूद भी समस्या
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पॉटिफाई ऐप में अश्लील कंटेंट ब्लॉक करने का विकल्प है। हालांकि, यूजर्स ने शिकायत की है कि यह फिल्टर चालू होने के बावजूद सर्च रिजल्ट्स में अनुचित सामग्री दिखाई देती है। स्पॉटिफाई की गाइडलाइन्स स्पष्ट रूप से कहती हैं कि अश्लीलता या यौन संतुष्टि के उद्देश्य से नग्नता या जननांगों का चित्रण बैन है।
640 मिलियन है स्पॉटिफाई का यूजर बेस
2008 में लॉन्च हुआ स्पॉटिफाई दुनिया का सबसे बड़ा ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यह 100 मिलियन से अधिक गानों, 6 मिलियन पॉडकास्ट्स और 3.5 लाख ऑडियोबुक्स के साथ 180 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। 2024 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, स्पॉटिफाई के प्रीमियम यूजर्स की संख्या बढ़कर 252 मिलियन हो गई है। वहीं, कुल मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 11% बढ़कर 640 मिलियन हो गई है।
ये भी पढ़ें- Adani Group ने किया विल्मर JV से पूरी तरह बाहर निकलने का ऐलान, 13% हिस्सेदारी बेचेगी अडानी एंटरप्राइसेज