
उज्जैन। माधव नगर रेलवे स्टेशन के समीप एक फर्नीचर की दुकान में आज सुबह आग लग गई। फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
दुकान का एक हिस्सा जला
भीषण गर्मी के चलते शहर में रोजाना आगजनी की घटनाएं हो रही है। आज सुबह फिर माधव नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अग्रवाल फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग दुकान के पीछे पढ़े कचरे के ढेर में लगी, जिसने बढ़कर दुकान के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं उठते देख फायर ब्रिगेड को खबर की गई, जिस पर तुरंत फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता था।
#उज्जैन : माधव नगर रेलवे स्टेशन के पास फर्नीचर की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू, देखें #VIDEO #Fire #FurnitureShop @MPPoliceDeptt #Ujjain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dHMqxjyST0
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 16, 2023
आगजनी में कुछ फर्नीचर जला
दुकान में आग लगते देख मालिक ने दुकान से फर्नीचर और अन्य सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया था। हालांकि, आगजनी में कुछ फर्नीचर जलना बताया जा रहा है। दुकान मालिक के मित्र रवि चोरड़िया ने बताया कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
(इनपुट- संदीप पांडला)