
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिजाब और धर्मांतरण मामले में प्रतिदिन किसी ना किसी प्रकार के खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच जीएसटी की टीम ने शुक्रवार दोपहर छापा मारा है। टीम ने दाल मिल सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
दस्तावेजों की जांच जारी
स्टेट सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर उमेश त्रिपाठी का कहना है कि सागर से जीएसटी की टीम दमोह पहुंची। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। गंगा जमुना के नाम से ही कई फार्म है। फिलहाल इसकी जांच जारी है। बताया जा रहा है कि जीएसटी, वन विभाग और कृषि मंडी की टीमों ने एक साथ दबिश दी है।
स्कूल की मान्यता निलंबित
गंगा जमुना स्कूल में पिछले दिनों हिंदू बच्चियों की हिजाब पहने फोटो सामने आईं थीं, जिसके बाद से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, साथ ही स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है।

‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर वायरल हो रहा पोस्टर
बता दें, दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। इसमें गंगा-जमुना स्कूल की टॉपर छात्राओं के फोटो हैं। इनमें हिंदू लड़कियां भी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।
ये भी पढ़ें: Damoh Hijab Controversy : CM शिवराज के निर्देश के बाद गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन पर FIR, इस एक्ट के तहत मुकदमा कायम