ताजा खबरराष्ट्रीय

SpiceJet की फ्लाइट में होली सेलिब्रेशन पर एक्शन : कंसोल पर रखी कॉफी, हाथ में गुजिया; ड्यूटी से हटाए गए दो पायलट

नई दिल्ली। स्पाइस जेट के दो पायलट्स को फ्लाइट ऑपरेट करने के दौरान होली सेलिब्रेट करना भारी पड़ गया। दरअसल, होली के दिन दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में गुजिया खाते समय दोनों पायलटों ने डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर कॉफी का ग्लास और गुजिया रखी थी। इसका फोटो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद स्पाइस जेट ने दोनों पायलट्स को ऑफ रोस्टर (उड़ान ड्यूटी से हटाना) कर दिया है।

एक बूंद भी गिरती तो हो सकता था शॉर्ट सर्किट

स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता के मुताबिक, कॉकपिट के अंदर खाने को लेकर कंपनी की सख्त पॉलिसी है। इसका पालन सभी फ्लाइट क्रू को करना होता है। कंसोल पर रखा ग्लास थोड़ा भी छलक जाता तो इससे विमान की सुरक्षा पर असर पड़ सकता था। जांच पूरी होने के बाद उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। तब तक के लिए दोनों को ही ऑफ रोस्टर कर दिया गया है।

DGCA ने दिए एक्शन लेने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, जिस समय ये दोनों पायलट्स कॉफी-गुझिया का मजा ले रहे थे उस समय प्लेन 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। विमान की रफ्तार 0.79 मैक (975 किलोमीटर प्रतिघंटा) थी। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने फोटो वायरल होने पर एयर लाइन को इन पायलट्स की पहचान कर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए।

सीनियर पायलट्स ने जताई नाराजगी

इस तरह गैर जिम्मेदाराना ढंग से होली सेलिब्रेट करने को लेकर कुछ सीनियर पायलट्स ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि, इस तरह की लापरवाही फ्लाइट में नहीं होनी चाहिए। इससे यात्रियों को भी खतरा पहुंच सकता है। अगर कॉफी का ग्लास छलकता और कॉफी फायर पैनल पर गिरती तो शॉर्ट सर्किट हो सकता था। इससे आग भी लग सकती थी। यह कुछ रखने की जगह नहीं है। सेंट्रल पैडस्टल स्विच से भरा होता है। यह जगह सुरक्षित उड़ान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में सिगरेट पीने का मामला: कोर्ट ने लगाया 25 हजार का जुर्माना, आरोपी 250 देने पर अड़ा; भेजा जेल

संबंधित खबरें...

Back to top button