इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशमनोरंजन

राजनीति में आना तो चाहिए लेकिन इसके बिना भी अच्छा काम किया जा सकता है : सोनू सूद

हेमंत नागले, इंदौर। एमटीवी पर दिखाए जाने वाले युवाओं में सबसे लोकप्रिय शो रोडीज इस बार कर्म और कांड पर आधारित होगा। इस शो के 19वें संस्करण में इस बार एडवेंचर के साथ-साथ कर्म-कांड की झलकियां भी देखने को मिलेंगी। इससे पहले हुए सभी संस्करणों में जहां परिवार के साथ इस शो को देखना उचित नहीं समझा जाता था, वहीं इस बार शो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने शो में बदलाव करते हुए शो को परिवार के साथ देखा जा सके उस तरह से तैयार किया है।

एमटीवी पर दिखाए जाने वाले शो रोडीज कर्म-कांड का नया संस्करण जल्द ही इंडिया में होने जा रहा है। जिसके प्रमोशन और ऑडीशन के लिए आज फिल्म स्टार सोनू सूद इंदौर पहुंचे और मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि रोडीज कर्म-कांड इस बार फैमिली के साथ देखने लायक रियलिटी शो होगा। पिछली बार यह शो दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। लेकिन इस बार यह इंडिया में होने जा रहा है, जिसको लेकर युवाओं में इसके ऑडिशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा सकता है।

राजनीति को लेकर सोनू सूद ने क्या कहा ?

कोरोना काल के दौरान सोनू सूद की लोकप्रियता देशभर के युवाओं के बीच काफी बढ़ी है। सोनू सूद के राजनीति में आने के कई बार कयास लगाए जा चुके हैं जिसको लेकर कई बार प्रयास लगाए जा चुके हैं, इस बारे में जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो सोनू सूद ने कहा कि बॉलीवुड में एक्टिंग भी एक बेहतर जगह है, यह धारणा रहती है कि जब भी कोई इंसान अच्छा काम करता है तो है राजनीति में आए, राजनीति में आए बिना भी अच्छा काम किया जा सकता है। भविष्य में कभी राजनीति में आना होगा तो आएंगे इस पर शंकर लालवानी ने हामी भरते हुए कहा कि सोनू सूद को राजनीति में भी आना चाहिए।

पहली बार इंदौर में चलाया था स्कूटर : सोनू सूद

वहीं, इंदौर से जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कि उनका इंदौर से अलग ही लगाव है। हर विकेशन पर वे इंदौर आते हैं और जब भी वह इंदौर आते हैं तो इंदौर की 56 दुकान हो या फिर सराफा वे कभी भी वहां जाना और वहां के व्यंजनों का लुफ्त लेना नहीं भूलते हैं। यहां तक कि उन्होंने पहली बार स्कूटर चलाना भी इंदौर में ही सीखा था।

संबंधित खबरें...

Back to top button