ताजा खबरराष्ट्रीय

सोनभद्र में हादसा : तेज रफ्तार कार और ट्रेलर की टक्कर, छत्तीसगढ़ के दरोगा, मां-पत्नी समेत 6 की मौत; महाकुंभ जा रहा था परिवार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां हाथीनाला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार और ट्रेलर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार छत्तीसगढ़ के दरोगा, उनकी मां, पत्नी और बेटे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार (2 फरवरी) रात वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। तेज रफ्तार क्रेटा और ट्रेलर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर चाय पीने उतरे एक ट्रक चालक को रौंदता हुआ एक मकान से टकरा गया। हादसे में चालक समेत एक अन्य राहगीर की भी मौत हुई है। सोनभद्र के एसपी ने हादसे में कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है।

गंगा स्नान करने जा रहा था परिवार

छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से दरोगा रवि प्रकाश मिश्रा अपनी मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और नौकरानी दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। उनकी क्रेटा गाड़ी का ड्राइवर सने कादरी था। रविवार रात 8 बजे वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर उनकी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रहे ट्रेलर से हो गई। इस हादसे में रवि प्रकाश, उषा मिश्रा, प्रियंका, अथर्व और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दिव्यांशु मिश्रा और दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाय पी रहे ट्रक चालक को भी रौंदा

दरोगा की कार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चाय पी रहे एक ट्रक चालक को रौंदते हुए एक मकान से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक और एक अन्य राहगीर की भी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर से कार के दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान, संतों-महात्माओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा; लखनऊ के वॉर रूम से CM योगी कर रहे मॉनिटरिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button