
इंदौर। राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में इसका व्यवसाय करने वाली भाई-बहन की एक जोड़ी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 40 लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की है। इंदौर में फैले इनके नेटवर्क को लेकर क्राइम ब्रांच लगातार इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आरोपी रिश्ते में भाई-बहन
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए इंदौर में ब्राउन शुगर का व्यापार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। वहीं बताया जा रहा है कि गिरफ्तार में आए यह दोनों ही आरोपी रिश्ते में भाई-बहन है। आरोपी राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में इसका व्यापार करते थे।
नेटवर्क को लेकर की जा रही पूछताछ
सूचना के आधार पर बुधवार को क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों को 40 लाख की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए इन दोनों ही आरोपियों से इंदौर में फैले इनके नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है। डीसीपी क्राइम ब्रांच में इन दोनों ही आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात भी कहीं।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : व्यापारी से 2 करोड़ 32 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने फर्जी इंटरनेशनल बैंकिंग की रसीद देकर दुबई मंगवा लिया चावल