मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना में TI अंतिम पंवार की कार की टक्कर से 2 युवक घायल हो गए हैं। ये हादसा रविवार रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। बता दें कि गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव किया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि TI शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने लोगों से अभद्रता भी की।
कार से मिली शराब की बोतल
जानकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि TI की कार ने सबसे पहले निमाड़ जिनिंग के सामने बाइक सवार जयदीप देशमुख और राहुल देशमुख को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण TI नियंत्रण खो बैठे थे। बता दें कि हादसे के बाद TI के वाहन से शराब की बोतल भी मिली है।
गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव किया
बता दें कि लोगों ने पीछा करके सांईखेड़ा के पास वाहन को पकड़ा और TI को थाने लेकर आए। वहीं पुलिस ने जयदीप और राहुल की मेडिकल जांच एक घंटे में करवा दी। जानकारी के अनुसार, नशे में वाहन चलाने के आरोप के बावजूद पुलिस ने TI का मेडिकल नहीं कराया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया।