
गुवाहाटी। असम में फिल्म पठान के विरोध को लेकर शाहरुख खान ने चिंता जताई है। असम के सीएम हिमंत बिसवा सरमा ने कहा कि शाहरुख खान ने कल (शनिवार) देर रात मुझे फोन कर उनकी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज के खिलाफ राज्य में विरोध प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई थी। सरमा ने ट्वीट किया कि मैंने शाहरुख खान को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार फिल्म के प्रदर्शन को लेकर ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी।
शनिवार को कहा था- कौन हैं शाहरुख खान
असम के सीएम ने शनिवार को कहा था कि शाहरुख खान कौन हैं। मैं उनके या उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता। सूत्रों के मुताबिक सरमा ने पूछा था, शाहरुख खान हैं कौन? यहां मीडिया ने शुक्रवार को शहर के नरेंगी में एक थिएटर पर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध पर प्रदर्शन पर सवाल किया था। इसी थियेटर में पठान फिल्म दिखाई जानी है। यहां कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए थे।
भगवा बिकिनी को लेकर है विवाद
फिल्म पठान (Pathan) के गाने ‘बेशर्म रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा बिकिनी में दिखाया गया है। इसे लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हुआ है। तमाम हिंदू संगठनों और नेताओं ने फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की थी। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करवाए हैं। हालांकि, गाने में कोई बदलाव हुआ है, इसके बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
नरोत्तम ने भी दी थी चेतावनी
फिल्म पठान को लेकर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था- पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं, इस पर विचार किया जाएगा। हालांकि, पिछले दिनों भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी ने फिल्मों को लेकर नेताओं को नहीं बोलने की नसीहत दी, जिसके बाद से नरोत्तम ने भी फिल्मों पर बयानबाजी से तौबा कर ली है।
यह भी पढ़ें Peoples Live Updates: इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम, 24 जनवरी को खेला जाएगा तीसरा वनडे