Naresh Bhagoria
11 Nov 2025
बीजापुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से लगी बीजापुर जिले की सीमाओं में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। संयुक्त ऑपरेशन में बीजापुर और दंतेवाड़ा की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) तथा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीमों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों से इंसास राइफल, स्टेनगन, .303 रायफल, विस्फोटक और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक, बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे संयुक्त बलों की टीम को माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। सूचना के बाद DRG बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा और STF की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान जंगल में नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग अब भी जारी है।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से कई ऑटोमैटिक हथियार, विस्फोटक और नक्सल सामग्री मिली है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है, संख्या और बढ़ सकती है।
बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ को सुरक्षाबलों के लिए “निर्णायक और ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया। उन्होंने कहा- यह सफलता ऐसे समय में मिली है, जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमट गया है। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के बढ़ते मनोबल का प्रतीक है। IG ने यह भी बताया कि DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CRPF और CAF की अतिरिक्त टीमें क्षेत्र में भेजी गई हैं, ताकि भागे हुए नक्सलियों की घेराबंदी की जा सके।
बीजापुर का यह इलाका लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। नेशनल पार्क क्षेत्र घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा है, जहां नक्सली लंबे समय से सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों को इस क्षेत्र में कई बड़े नक्सल ठिकाने और प्रशिक्षण कैंप होने की सूचना थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जवानों ने इलाके को घेर लिया है और लगातार सर्च अभियान जारी है। ऑपरेशन की संवेदनशीलता को देखते हुए मुठभेड़ के स्थान और ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या फिलहाल सार्वजनिक नहीं की जा रही है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह में यह तीसरी बड़ी नक्सल मुठभेड़ है। इससे पहले 5-6 नवंबर को तेलंगाना बॉर्डर पर बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे। वहीं गरियाबंद जिले में भी रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच 4 घंटे तक फायरिंग हुई थी। सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि इस संयुक्त अभियान से नक्सल संगठन को तगड़ा झटका लगेगा और इलाके में शांति बहाल करने की दिशा में यह एक निर्णायक कदम साबित होगा।