
इंदौर। गर्मी का मौसम आ चुका है और शहर में पानी की समस्या को लेकर सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में पार्षद द्वारा रहवासियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पार्षद द्वारा रहवासियों के घर पर बोरिंग चालू न करने को लेकर विवाद हुआ। पार्षद इतना गुस्से में आ गया कि उसने रहवासियों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद गुस्साए रहवासी थाने पर पहुंचे, जहां पर पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला ?
शहर के वार्ड क्रमांक 60 के रहने वाले अहमद खान ने बताया कि ये घटना बुधवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग की है। जब क्षेत्र में रहने वाले फरियादी सईद खान और अमजद खान दोनों को पार्षद अंसाफ अंसारी द्वारा अपने ऑफिस में बुलाया गया। क्षेत्र का बोरिंग समय पर चालू न होने की बात पार्षद ने सईद और अमजद खान से कही, जहां पर बातों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। पार्षद ने सईद खान और अमजद खान के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा और खाने पर पार्षद के खिलाफ रहवासी एकत्र हो गए। वहीं फरियादियों का आरोप था कि पार्षद चुनावी खुन्नस के चलते उसने रहवासियों के साथ मारपीट की है।
थाने पर एकत्र हुए रहवासी
वार्ड क्रमांक 60 के पार्षद अंसाफ अंसारी वर्तमान में कांग्रेस के पार्षद है। रहवासी भाजपा पार्टी को सपोर्ट करते हैं। इस कारण से दोनों पक्षों का विवाद होना बताया जा रहा है। वहीं घायल पक्ष का कहना था कि क्षेत्र की बोरिंग का जो केवल है वह फॉल्ट था। जिस कारण से क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं हो पाई। इसका हल निकाला जा सकता था, लेकिन पार्षद द्वारा मारपीट करना सरासर गलत है।
#इंदौर : सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी #मनोज_मेहरा ने कहा कि #पार्षद के यहां पर मारपीट का मामला सामने आया है। पूछताछ में पता चला है कि पानी को लेकर विवाद हुआ है। #भाजपा कार्यकर्ता ने इसे #चुनाव की खुन्नस बताया है।@BJP4MP @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate @comindore pic.twitter.com/og6wvKHBHp
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 15, 2023
ये भी पढ़ें: इंदौर : मूकबधिर नवविवाहिता से देवर ने किया रेप, फिर ननद ने करवा दिया गर्भपात; जानें पूरा मामला