ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर की शातिर महिला ठग गिरफ्तार : दो हजार रुपए के खाली किए कई अकांउट, किराए के खाते में आता था ठगी का पैसा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने ऑनलाइन ठगी में शामिल ठगों को किराए पर अकाउंट देने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ऑनलाइन गेम एप का पैसा खाते में आने का झांसा देकर बैंक अकाउंट खुलवाती थी। महिला उनकी पासबुक और ATM कार्ड अपने पास रख लेती थी। जिसके बाद इन खातों को ठगों के हवाले करती थी। प्रत्येक अकाउंट के उसे दो हजार रुपए मासिक किराया मिलता था।

कैसे करते थे ठगी

  • शातिर महिला गरीब, मजदूर वर्ग को तलाश कर ऑनलाइन गेम एप का पैसा खाते में आने का झांसा देकर अकाउंट ओपन कराती थी।
  • महिला उनकी पासबुक और ATM कार्ड अपने पास रख लेती थी। जिसके बाद इन खातों को ठगों के हवाले कर देती थी।
  • ठग इन खातों को ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए ठगी की रकम हड़पने के लिए करते थे।

कैसे सामने आया मामला

हाल ही में जब कुछ अकाउंट ब्लॉक किए गए तो पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने खातों की जांच शुरू की। उन्हें पता चला कि ये खाते शिवानी नाम की महिला ने खुलवाए थे। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को शिवानी के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला के घर से 15 से अधिक खातों के पासबुक और एटीएम कार्ड मिले हैं।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों के खातों का उपयोग का ठगी की कमाई रकम को खुर्दबुर्द करने के लिए किया जा रहा है। कुछ लोगों ने हाल ही में यह भी बताया कि उनके खाते बैंक ने ब्लॉक किए हैं और उसमें काफी ट्रांजेक्शन हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि, जो खाता धारक पुलिस तक पहुंचे हैं उन सभी के अकाउंट रमटापुरा की रहने वाली शिवानी शुक्ला ने खुलवाए हैं। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच की टीम उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

डबरा की है महिला

पूछताछ में पता चला कि महिला डबरा की रहने वाली थी और कुछ महीने पहले ग्वालियर आई थी। इसी बीच उसकी मुलाकात एक युवक से हुई और उसने खाता खुलवाने पर प्रति खाता दो हजार रुपए देने का लालच दिया। जिसके बाद से महिला ने गरीब लोगों को गेम का पैसा आने की बात कहकर गरीबों के दस्तावेज ले लिए, खाते खुलवाए और सिम निकालकर ठग को दे दी।

पुलिस कर रही साथियों की तलाश

गिरफ्तार महिला ठग से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी है। अब तक की जांच में पता चला है कि ठगों में से एक दतिया का रहने वाला है। फिलहाल महिला ठग से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News : राजधानी में 3 से 4 बच्चों की कब्र मिलने से सनसनी, नगर निगम अमला मौके पर पहुंचा

संबंधित खबरें...

Back to top button