राष्ट्रीय

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक जारी : 32 संगठन सिंघु बॉर्डर पर कर रहे चर्चा, आंदोलन की आगे की रणनीति बनाई जा रही

सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक जारी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद अब इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का नेतृत्व यही मोर्चा कर रहा था। इस मोर्चे में किसानों के 32 संगठन शामिल हैं। इस बैठक में किसान आंदोलन के आगे की रणनीति और किसानों की एक और प्रमुख मांग एमएसपी पर चर्चा होगी। इस बैठक में पीएम मोदी की घोषणा के बाद बने हालातों पर चर्चा की जा रही है। शहीद किसानों के मामले और किसानों पर दर्ज केसों को लेकर भी आगामी कदम उठाने को लेकर विचार होगा।

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक जारी।

आज MSP पर होगी चर्चा

केंद्र सरकार के आगे पंजाब की सभी 32 यूनियन MSP की मांग को भी प्रमुखता से रखने की पक्षधर हैं। बता दें कि सरकार के समक्ष अपना पक्ष किस ढंग से रखने, MSP को विधेयक के रूप में लाने के लिए और बिजली शोध बिल को समाप्त करने की मांग पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button