
लखनऊ। यूपी पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। प्रयागरोज कोर्ट में अतीक की पेशी के दौरान जब उसको बेटे के मारे जाने की खबर मिली तो कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगा। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने झांसी में इनका एनकाउंटर किया है। दोनों के पास से कुछ विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। असद और गुलाम पर पांच लाख रुपए का इनाम भी था।
कोर्ट में फूट-फूटकर रोया अतीक
दरअसल, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के मामले में गुरुवार को प्रयागराज की एक अदालत में पेश किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत में पेश करने के लिए अतीक को यहां गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लाया गया। उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया गया। कोर्ट रूम में अतीक को बेटे असद के एनकाउंटर की खबर लगी तो वह फूट-फूटकर रोने लगा और जमीन पर बैठ गया।
कोर्ट में लगे योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे
कोर्ट परिसर में अतीक अहमद मुर्दाबाद, उमेश पाल अमर रहें के नारे लगे। एनकाउंटर की खबर मिलते ही योगी-मोदी जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों नैनी जेल में बंद रहेंगे। बता दें कि पुलिस ने दोनों का 14 दिन की रिमांड मांगी है। जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। वहीं अतीक के कोर्ट से बाहर निकलते ही वकीलों ने उसपर जूता फेंककर मारा।
#उमेश_पाल_हत्याकांड में माफिया #अतीक_अहमद और उसके भाई #अशरफ को गुरुवार को #प्रयागराज की एक अदालत में पेश किया गया। दोनों को कड़ी सुरक्षा में सुबह 11:10 बजे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट #दिनेश_गौतम की अदालत में पेश किया गया।#Prayagraj #AtiqAhmed @Uppolice #UmeshPalCase #PeoplesUpdate pic.twitter.com/K5FLtQNMX1
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 13, 2023
झांसी में कहां किया एनकाउंटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपे थे। यूपी एसटीएफ ने बड़ागांव थाना क्षेत्र में एनकाउंटर किया। उक्त स्थान कानपुर-झांसी हाईवे पर स्थित है।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी। इसके मुख्य गवाह उमेश पाल थे। इसी साल 24 फरवरी (2023) को प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम व गुलाम के अलावा 9 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर, यूपी STF ने झांसी में मार गिराया