
ग्वालियर में हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार ड्राइवर और प्रॉपर्टी डीलर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ये घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी देर रात आगरा-मुम्बई नेशनल हाईवे पर हुई। कार सवार प्रॉपर्टी डीलर महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार जलकर खाक हो चुकी थी।
#ग्वालियर : हाईवे पर चलती कार में लगी आग। प्रॉपर्टी डीलर और ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान। देखें #VIDEO#MPNews #Fire #PeoplesUpdate pic.twitter.com/M6nlYZQGkC
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 3, 2022
घाटीगांव इलाके में द बर्निंग कार
जानकारी के मुताबिक, शहर के गोसपुरा नंबर दो निवासी अजय सिंह चौहान प्रॉपर्टी कारोबारी है। वह शुक्रवार रात उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए अपनी कार से निकले थे। कार को ड्राइवर इंद्रभान सिंह चला रहा था। कार एकपी 07 सीबी-7791 में सवार होकर अजय अभी आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटीगांव इलाके में पहुंच थे कि कार में अचानक जलने की बू आई। कुछ ही देर में कार से लपटें निकलने लगीं। तत्काल उन्होंने कार को रुकवाया और गेट खोलकर बाहर की तरफ कूदे। देखते ही देखते कार ने विकराल रूप ले लिया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना की सूचना प्रॉपर्टी कारोबारी ने डायल 100 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दमकल अमले को इसकी सूचना दी। जिससे समय रहते दमकल और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया रहा है।
ये भी पढ़ें: भोपाल : मदरसों की तालीम पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, कही ये बात; देखें VIDEO
बता दें कि पनिहार और घाटीगांव के बीच बीते 7 दिन में रोड पर चल रहे वाहन में आग लगने की ये तीसरी घटना है। इससे पहले प्लास्टिक के दाने से भरा ट्रक अचानक लगी आग में पूरा जल गया था।