ताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड के बोकारो में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, जंगल में तलाशी अभियान जारी

बोकारोझारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि जिले के गोमिया खंड के गिंदौनिया वन क्षेत्र में भारी बारिश के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है। बोकारो के एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि सुबह से ही सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस को जंगल में माओवादी दस्ते की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।

आज की अन्य खबरें…

सेंथिल बालाजी ने तमिलनाडु मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया

चेन्नई गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन ने मंगलवार को जानकारी दी। राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य मंत्रिमंडल से सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश से संबंधित मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के 12 फरवरी के एक पत्र के आधार पर राज्यपाल आर. एन. रवि ने इसे मंजूरी दे दी। विज्ञप्ति में कहा- राज्यपाल ने तमिलनाडु मंत्रिमंडल से मंत्री वी. सेंथिल बालाजी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

सेंथिल बालाजी को 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले में गिरफ्तार किया था और वे पुझल जेल में हैं। अपने इस्तीफे से पहले वह बिना विभाग के मंत्री थे। उन्होंने पहले बिजली और निषेध विभाग संभाला था।

ED ने राशन घोटाले के संबंध में कोलकाता में कई ठिकानों पर छापे मारे

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार सुबह कोलकाता में कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ आए ईडी के दलों ने सॉल्ट लेक, कैखाली, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, हावड़ा और कुछ अन्य स्थानों पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनमें कारोबारी और घोटाले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों के करीबी लोग शामिल हैं।

ईडी के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा- ये छापे राशन वितरण घोटाले से जुड़े हैं। हमें मामले में पहले ही गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ करने के बाद इन लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली है। जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में राशन वितरण में अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप में राज्य के एक मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के एक नेता समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button