जबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल में दर्दनाक हादसा : 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत; टेंट की सामग्री अनलोड कर रहे थे कर्मचारी

मप्र के शहडोल जिले में 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों टेंट कर्मचारी दुर्गा पंडाल की सामग्री अनलोड कर रहे थे। तभी करंट लगने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।

पिकअप से टेंट सामग्री कर रहे थे अनलोड

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला शहडोल के केशवाहि चौकी अंतर्गत बस स्टैंड पर बने दुर्गा पंडाल का है। टेंट की सामग्री को लेकर ग्राम जमुनिया पहुंचे, जहां टेंट कर्मचारी पिकअप वाहन से टेंट की सामग्री अनलोड कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गई 11 केवी विद्युत लाइन के संपर्क में आ गए।

करंट की चपेट में आने से इनकी हुई मौत

करंट की चपेट में आए कर्मचारी राम निवास कमर, सुखराम भरिया, राजभान सिंह कमर गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों की इलाच के दौरान मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 11 केवी लाइन तार लूज होने के कारण नीचे झुकी थी और पाइप निकालने के दौरान पाइप तार के संपर्क में आ गई। जिसके कारण यह घटना घटित हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंची और मामले की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सिवनी में दर्दनाक घटना : महिला अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदी, तीनों की मौत; घरेलू विवाद में उठाया खौफनाक कदम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button